उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: यह शख्स निकालता है 450 तरह की आवाजें, जिस काबिलियत का लोग उड़ाते थे मजाक उसी ने बनाया इसे स्टार

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। नियत साफ हो मंजिल आसान ये कहावत इस छोटे से जिले के होनहार शख्स पर सटीक बैठती है। काम मे लगन और हौसले के चलते आज ये शख्स को कलर्स टीवी पर आने वाले प्रोग्राम इंडियास गोट टैलेंट शो पर जाने मौका मिला है। लखनऊ मे हुए ऑडीशन में सलेक्शन होने के बाद शख्स बहुत खुश है। इस युवक के अंदर खास टैलेंट है कि ये शख्स 450 तरह की आवाजें निकालता है। इतना ही नहीं ढोलक से निकलने निकलने वाली सभी कैटेगरी की धुन अपने मूंह से निकालता है। साथ ही शख्स संगीत की मिमिक्री भी करता है। यही वजह है कि आज ये शख्स कलर्स टीवी पर होने वाले शो मे अपना ज्वाला बिखेरेगा। अपने छोटे से जिले का नाम देश और दुनिया मे रोशन करेगा।

ये भी पढ़ें- यूपी: ओला कैब वालों के लिए नकाबपोशों ने खड़ी की आफत, गांड़ी रुकवाकर करते हैं तोड़फोड़

शौक ने कराया सिलेक्शन

शौक ने कराया सिलेक्शन

दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी के शाहजहांपुर के मोहल्ला खलील गर्वी के रहने वाले रजी अंसारी की। रजी अंसारी महज इस्लामिया इंटर कालेज से नौवी क्लास तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह पढ़ाई में दिल नहीं लगा तो माता-पिता ने टेलरिंग का काम पर लगा दिया। हुनर लेने के साथ ही बचपन से रजी अंसारी को तरह तरह की आवाजें निकालने का शौक लग गया। जिसके बाद काम पर जाते तो तरह तरह की आवाज निकलते हुए जाते। लेकिन रजी अंसारी का यही शौक और जुनून आज उन्हे कलर्स टीवी पर आने वाले शो इंडियास गोट टेलेंट तक ले गया।

आर्थिक स्थिती ने पढ़ाई से किया दूर

आर्थिक स्थिती ने पढ़ाई से किया दूर

परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी न होने के कारण रजी अंसारी पढ़ाई नहीं कर सके और उसकी शादी भी नहीं हो पाई। लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि इंडिया गोट टैलेंट मे सिलेक्शन होने के बाद अब उन्ही परेशानियों को दूर छोड़ अब आराम मिलने वाला है। रजी अंसारी के आसपास के रहने वाले लोग जो अभी तक उनका सिर्फ मजाक बनाते थे। काम न करने के ताने देते थे वही लोग आज उनको घर पर आकर बधाई दे रहे हैं। ये सब देखकर रजी अंसारी कहते हैं कि सब वक्त वक्त की बात होती है। अब वक्त हमारा शुरू हुआ है।

जा रहे हैं मुंबई

जा रहे हैं मुंबई

रजी अंसारी ने बताया कि 29 अगस्त को इंडियाज गोट टैलेंट के ऑडीशन लखनऊ के गोमतीनगर मे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे शुरू हुआ था। हमने सोचा कि यहां तो लोग मजाक बनाते है लेकिन वहां पर कोई मजाक नहीं बनाएगा। इसलिए हम भी ऑडीशन देने चले गए। वहां जाकर मेरा कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले शो इंडियाज गोट टैलेंट मे मेरा सिलेक्शन हो गया। वहां पर हमे सिलेक्शन होने का सर्टिफिकेट मिला और मुम्बई आने का कहा गया। ये खुशी हमे जिंदगी मे पहली बार मिली कि मेरी मेहनत अब सफल हुई क्योंकि अब वह अपना टैलेंट शो की जज किरन खेर, मलाइका अरोरा, और करन जौहर के सामने दिखाएंगे। उनका कहना है कि शो मे चार राउंड होंगे। रजी अंसारी का कहा है कि हमे ईश्वर पर पूरा भरोसा है कि शो हम जीतेंगे। रजी अंसारी 1 अक्तूबर को मुम्बई के लिए निकल जाएंगे और 4 अक्तुबर को मुम्बई के फिल्मसिटी मे पहले राउंड की शूटिंग होगी। जिसकी तैयारी हमने पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पहले राउंड मे 6 गानो पर आर्केस्ट्रा अपने मुंह से बजाएंगे और अगर हम जज का अपने टैलेंट से दिल जीत पाते है तो दूसरे राउंड मे ढोलक की सभी कैटेगरी अपने मुंह से निकालेंगे। यहां पर भी वह कामयाब हो जाते हैं तो उसके बाद तीसरे राउंड मे सारे जहां से अच्छा गिटार धुन मे अपने मूंह से निकलेंगे।

Comments
English summary
this guy of shahjahanpur entered in indias got talent 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X