उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी : खूंखार डकैत बबली कोल गैंग से मुठभेड़ जारी, सब इंस्पेक्टर शहीद

डकैतों की गोली लगने से घायल जेपी सिंह को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया था। मानिकपुर अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के निही चिरैया जंगल में डकैत बबली कोल गैंग संग पुलिस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह शहीद हो गये हैं। डकैतों की गोली लगने से घायल जेपी सिंह को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया था। मानिकपुर अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है।

<strong>Read Also: VIDEO: मनचले छेड़ते थे रोज-रोज लड़की, एक दिन पहुंचा भाई और गांव भर ने पीटे आशिक</strong>Read Also: VIDEO: मनचले छेड़ते थे रोज-रोज लड़की, एक दिन पहुंचा भाई और गांव भर ने पीटे आशिक

रैपुरा थाना में सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद

रैपुरा थाना में सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद

शहीद सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना मे तैनात थे। आज सुबह इनामी डाकू बबली कोल से मुठभेड़ कर रही पुलिस टीम का वह हिस्सा थे। बड़ी ही बहादुरी से लड़ते हुये। उन्होंने राष्ट्र को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद जेपी सिंह यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। उनका घर जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव में था। उनके शहीद होने की खबर परिजनों को दे दी गई है । पूरे पुलिस डिपार्टमेंट समेत परिजनों में शोक फैल गया है। हालांकि अभी भी पुलिस मुठभेड़ जारी है। मौके पर पुलिस कर्मी डटे हुये हैं। डकैत लगातार पीछे हट रहे हैं।

निही चिरैया जंगल में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली

निही चिरैया जंगल में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली

इलाहाबाद के एडीजी जोन एस एन साबत के अनुसार बबली कोल डाकू के गैंग को निही चिरैया जंगल में घेरा गया है। डाकूओं से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में कयी डाकू घायल हुये हैं। एक डकैत गिरफ्तार भी हुआ है। इस दौरान हमारा एक बहादुर पुलिस कर्मी बड़ी वीरता के लड़ते हुये शहीद हुआ। एसआई जेपी सिंह के सिर में गोली लग गई थी।

डकैतों से पुलिस की मुठभेड़ जारी

डकैतों से पुलिस की मुठभेड़ जारी

निही चिरैया जंगल मे में डकैत बबली कोल गैंग से पुलिस की मुठभेड़ जारी है। डकैत लगातार अंदर जंगल की ओर पीछे हट रहे हैं। कई डकैतों को गोली लगी है। इस गैंग का मुख्य सदस्य राजू कोल पुलिस की गोली से घायल है। पुलिस को अपनी ओर बढता देख, गैंग के सदस्य राजू को छोड़कर पीछे हट गये हैं। राजू कोल के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

सुबह से ही हो रहा है यह एनकाउंटर

सुबह से ही हो रहा है यह एनकाउंटर

गौरतलब हैं कि चित्रकूट के निही चिरैया जंगल मे बबली कोल गैंग के होने की सूचना पर सुबह 6 बजे ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। सुबह 7 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई है और लगातार रूक-रूक कर गोलियां चल रही है। पुलिस दिन के उजाले में ही डकैतों से निपटना चाह रही है लेकिन डकैत लगातार गोलियां चलाते हुये घने जंगल में पीछे की ओर बढ़ रहे हैं।

मुठभेड़ में कई डकैत हुए घायल!

मुठभेड़ में कई डकैत हुए घायल!

सूचना है कि बबली कोल गैंग के मुख्य सदस्य लवलेश को पुलिस की गोली से शिकार कर लिया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि गैंग के मुखिया दस्यु बबली को भी गोली लगी है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि कई डकैत घायल हैं। फिलहाल पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र कर रहे हैं। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, मानिकपुर थानाध्यक्ष साजिद अली खान व भारी पुलिस फोर्स मोर्चा संभाले हुये है।

<strong>Read Also: VIDEO: बड़ा बुरा पिटा साइकिल चोर, पुलिस नहीं पहुंचती तो भूल जाता चोरी!</strong>Read Also: VIDEO: बड़ा बुरा पिटा साइकिल चोर, पुलिस नहीं पहुंचती तो भूल जाता चोरी!

Comments
English summary
Sub inspector martyred in encounter with Babli Kaul gang in Chitrakoot, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X