उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस बार मंत्रियों की फौज के साथ अमेठी पहुंचेगी स्मृति, राहुल के लिए बज सकती है खतरे की घंटी?

Google Oneindia News

अमेठी। लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में अमेठी की गलियों में चुनावी बयार बहने लगी है। राहुल गांधी का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुछ ही समय बाद फिर आ रही हैं। इस बार वे कई मंत्रियों के साथ 19 नवंबर को यहां होंगी। बीते सितंबर महीने में भी उन्होंने 6 दिनों में 2 बार अमेठी दौरा किया था। भाजपा नेताओं का कहना है आमजन के लिए कई तोहफे उनके कार्यक्रम में ​दिए जाएंगे। वहीं, मंत्रियों के साथ अमेठी में उनके आने को राहुल गांधी के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। बीते चुनाव में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा था।

Smriti Irani to visit Amethi

अमेठी संसदीय क्षेत्र में फिर आ रहीं ईरानी
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कपड़ा मंत्री आगामी 19 नवंबर को अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रही हैं। वह गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी। अधिकारिता मंत्रालय एल्मिको की तरफ से राष्ट्रीय वायोश्री योजनांर्गत दिव्यागों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। 990 दिव्यागों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, 502 वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, कृत्रिम दात आदि जैसे नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण वितरित किए जायेगें।

Smriti Irani to visit Amethi

जगदीशपुर को ट्रामा सेंटर का देंगी तोहफा
केंद्रीय मंत्री के पीआरओ विजय गुप्ता ने कहा कि अपने सभी दौरों में अमेठी को कुछ न कुछ सौगातें देती आ रहीं दीदी इस बार जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके साथ ही गौरीगंज तहसील क्षेत्र के जेठू मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार पीएचसी का लोकार्पण करेंगी। अभी तक स्मृति के प्रस्तावित कार्यक्रम में यह सभी कार्यक्रम गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रस्तावित है, जहां से वह एक साथ सभी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। यहीं पर वह दिव्यांगों व वृद्धों को उपकरण देंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीदी के साथ ही कई अन्य मंत्रियों के आने की संभावनाएं बन रही हैं।

Smriti Irani to visit Amethi

डीएम-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी के साथ केंद्रीय मंत्री के पीआरओ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उधर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की है। कार्यक्रम में प्रदेश व केंद्र के अन्य मंत्री के आने के संभावना है, हालांकि अभी तक किसी का नाम सामने नहीं किया गया है।

Smriti Irani to visit Amethi

सितम्बर में किए थे दो दौरे
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एक और 7 सितम्बर को ताबड़तोड़ अमेठी का दौरा कर चुकी हैं। एक सितम्बर के अपने दौरे में स्मृति ईरानी ने अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया था। साथ ही अमेठी के प्रधान डाकघर में आईबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरुआत की थी। हाल ही में दीपावली के मौके पर भाजपा वर्कर्स को 10 हजार साड़ियों का गिफ्ट भी भिजवाया था।

English summary
Smriti Irani to visit Amethi on Nov 19: know whats will be happen in Two Day visit with union ministers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X