उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भयंकर सड़क हादसे में 3 की मौत व 11 घायल, मासूम को नहीं आई एक भी खरोंच

Google Oneindia News

मिर्जापुर। प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर समसपुर के पास मिर्जापुर की ओर से चुनार जा रही ट्रक ने सोमवार की दोपहर ओवरलोड टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए। इससे टैंपो में सवार एक बालिका समेत तीन की मौत हो गई जबकि टैंपो सवार 11 लोग घायल हो गए। हैरतंगेज तरीके से एक बच्चा बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

टैंपो 15 सवारियों को लेकर आ रही थी मिर्जापुर

टैंपो 15 सवारियों को लेकर आ रही थी मिर्जापुर

चुनार बस स्टैंड से सवारियों को लेकर टैंपो मिर्जापुर के लिए जा रही थी। इसमें एक महिला अपने परिवार के साथ मायके से ससुराल आ रही थी। इस तरह टैंपो में अन्य सवारियां भी सवार थी। टैंपो चालक ओवरलोड सवारियों को भरकर जा रहा था। टैंपो राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर समसपुर के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से टैंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धक्के से टैंपो में सवार लोग सड़क के चारों ओर गिर गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। टैंपो चालक भी मौका पाकर फरार हो गया। ट्रक चालक आगे जाकर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया।

दो की मौके पर हुई मौत

दो की मौके पर हुई मौत

दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में लालगंज के कोठी गांव निवासी 43 वर्षीय शिवशंकर गिरि व अहरौरा के कुदारन निवासी चिरंजीव की छह वर्षीय पुत्री शिल्पा की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घायल घायल 43 वर्षीय गुड़िया निवासी तेलियागंज की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ ले जाकर उपचार कराया। जहां से सभी घायलो को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

बाल-बाल बचा मासूम

बाल-बाल बचा मासूम

चुनार हादसे में जाको राखे साइंया मार सके न कोई वाली कहावत चरितार्थ हो गई। टैंपो सवार दो की मौके पर व एक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। इसमें सोनू गुप्ता और उसका छह वर्षीय पुत्र सोहित घायल हो गए, पर छोटे पुत्र तीन वर्षीय आकाश को खरोच तक नहीं आई, वह बाल-बाल बच गया।

<strong>ये भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी आज करेंगी नामांकन, बिगाड़ सकती हैं सबका गणित</strong>ये भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी आज करेंगी नामांकन, बिगाड़ सकती हैं सबका गणित

Comments
English summary
mirzapur road accident 3 died on the spot 11 injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X