उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: मायके गई पत्नी को शौहर ने डाक के जरिए भेजा तीन तलाक का नोटिस

Google Oneindia News

मेरठ। तीन तलाक पर बिल पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक़ के मामले कम नहीं हुए हैं। इन मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। मेरठ में ही महज 24 घंटों के अंदर दो तलाक के मामले सामने आए हैं, इन मामलों में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक भी तलाक देने वाले शौहरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आज एसपी क्राइम के पास एक पीड़िता अपने परिवार के साथ पहुंची और बताया उसको डाक से उसके शौहर ने तलाक भेजा है।

meerut husband send the divorce notice toi wife through post

एसपी क्राइम के दफ्तर एसपी से मिलने अपने परिवार के साथ आई सीमा ने बताया कि पति इमरान ने न केवल डाक से तलाक भेजा है, बल्कि दहेज मांगने का विरोध करने पर जमकर पीटा है। शौहर इतना हैवान है कि उसने अपनी पत्नी सीमा और साली व् सास और ससुर के साथ भी जमकर मारपीट की है, और इस मारपीट के बाद इमरान फरार हो गया। जीके बाद पत्नी इमरान ने डाक से अपनी पत्नी को तलाक-तलाक लिखकर तीन तलाक भी दे दिया, जिससे सीमा और उसका परिवार सकते में आ गया।

सीमा की पिता की माने तो, डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंने बेटी की शादी जयपुर के रहने वाले इमरान से की थी। शादी के बाद से इमरान मेरठ में ही रहने लगा था और यही कारोबार कर रहा है। लेकिन दो बच्चे होने के बाद से इमरान ने दहेज में दो लाख रूपये और अन्य सामन की डिमांड करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर ही, इमरान ने सीमा को उसको अपने घर से भगा दिया। सीमा ने परिवार को आपबीती सुनाई तो परिवार ने भी विरोध किया, लेकिन इमरान ने पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर डाली। जिसमें सीमा सहित उसकी बहन और माँ घायल हो गए। इस गम को तो परिवार ने सहन कर गया लेकिन जैसे ही रात सीमा के घर डाक के माध्यम से तलाक का नोटिस पहुंचा तो परिवार के पैरो तले से जमीन निकल गई और नोटिस को वकील को दिखाया जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ एसपी क्राइम से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई।

उधर मामले को संज्ञान में आते ही एसपी क्राइम ने तत्काल महिला थाना को जाँच के बाद कार्रवाई करने के आदेश कर दिए है। अब देखना होगा की आरोपी शौहर कब पुलिस के हाथ आता है और पीड़ित परिवार को कैसे इंसाफ मिल पाएगा। लेकिन इतना जरूर है बिल पास होने के बाद भी इन ममलो में बाढ़ सी आ गई है, मेरठ के थाना खरखौदा में भी एक तलाक का मामला सामने आया था, लेकिन उसमे अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई।

Comments
English summary
meerut husband send the divorce notice to wife through post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X