उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर की लुटेरी पुलिस: फर्जी आरोप में फंसाकर लूटे 30 हजार, एसपी ने 5 पुलिसवालों को किया निलंबित

Google Oneindia News

कानपुर। कानपुर में यूपी पुलिस का दागदार चेहरा बेनकाब हुआ है। जब सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस ने ना सिर्फ बेकसूर व्यापारी को हवालात में डाल कर पिटाई की बल्कि 30 हजार रुपये की नगदी भी लूट ली। इतना ही नहीं चोरी और सीनाजोरी में लगी पुलिस अपनी लूट की करतूत छिपाने में जुटी रही। जब पीड़ित ने पुलिस की लूट और बर्बरता की घटना पुलिस के आलाधिकारियों से बताई, तो एसएसपी ने मामले की घटना की जांच कराकर दोषी पुलिस वालों पर गाज गिराते हुए आनन -फानन में थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करा दी।

kanpur Sp suspended and lodged FIR against 5 policemen who looted a businessman

आप फिल्मों में तो खूब देखा होगा जब ख़ाकी के किरदार में पुलिस अपराध करती थी। लेकिन कानपुर में ख़ाकी का वो चेहरा बेनकाब हुआ है जिसने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। कानपुर के थाना शिवराजपुर में तैनात दो दरोगा और दो सिपाहियों ने बकरी व्यापारी को ना सिर्फ पीट कर हवालात में चोरी के झूठे आरोप में बंद कर दिया बल्कि 30 हजार रुपए की वसूली भी कर डाली।

दरअसल शिवराजपुर के रहने वाला दिलीप शनिवार शाम लोडर में बकरियां लाद रहे थे तभी इसी दौरान शिवराजपुर थाने में तैनात दरोगा रामकृष्ण मिश्रा और एसआई नीरज कुमार समेत सिपाही मोहित और अमित कुमार आ धमके और व्यापारी से खर्चा देने की बात कहने लगे। जब व्यापारी दिलीप ने पुलिस को खर्चा देने से साफ इंकार कर दिया तो ख़ाकी के नशे में चूर पुलिस वालों ने व्यापारी को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही हवालात में डालकर 30 हजार रूपये की नगदी भी लूट ली। बाद में व्यापारी को उसके चाचा के हवाले कर दिया।

चाचा ने ख़ाकी के दंश से घायल व्यापारी का निजी अस्पताल में भर्ती कराकर ख़ाकी की लूट की घटना की जानकारी एसएसपी को दी तो एसएसपी ने मामले की जांच सीओ बिल्हौर से कराई जिसमे व्यापारी के साथ हुई बर्बरता की घटना उजागर हुई। इसरपर आनन-फानन में पुलिस कप्तान अखिलेश कुमार ने दोषी चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया साथ ही थाना प्रभारी को भी लापरवाही के आरोप में ससपेंड कर दिया है। उधर जैसे ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में एफआईआर हुई तो सभी पुलिस वाले थाने से फरार हो गए।

<strong>also read- बरेली: वकील सीमा शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी संपादक और उसके भाई को गिरफ्तार किया </strong>also read- बरेली: वकील सीमा शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी संपादक और उसके भाई को गिरफ्तार किया

English summary
kanpur Sp suspended and lodged FIR against 5 policemen who looted a businessman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X