उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हादसे से रेलवे को करोड़ों का घाटा, इलाहाबाद में साढ़े 3 हजार टिकट कैंसिल

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हादसे के कारण ये सब हुआ है। जल्द ही स्थिति ठीक कर ली जाएगी और हम यात्रियों का भरोसा फिर जीत लेंगे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। ट्रेन हादसों के बाद भारतीय रेलवे को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। केवल इलाहाबाद का ही आंकड़ा देखें तो नुकसान करोड़ों के ऊपर का है। बुधवार को यहां से रेलवे को एक दिन में साढ़े 3 हजार टिकट कैंसिल करने पड़े हैं और ये सिर्फ बुधवार का ही सरकारी आंकड़ा है। इस करोड़ों के घाटे के पीछे रेल हादसे हैं। दरअसल औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल परिचालन लड़खड़ा गया है। जिसकी वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी और ट्रेनों के रद्द होने का दौर शुरू हुआ। परिणामस्वरुप एक ही दिन में अकेले इलाहाबाद जंक्शन पर साढ़े तीन हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल हुए।

Indian Railways loss crores due to Accidents

ये है इलाहाबाद का आंकड़ा

इलाहाबाद जंक्शन के कैंसिल हुए टिकट में तीन ट्रेन मुख्य रहीं। इलाहाबाद जंक्शन स्पेशल, इलाहाबाद-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस और इलाहाबाद-जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस। इन तीन ट्रेनों के 2,034 टिकट रद्द हुए हैं।

संगम एक्सप्रेस

संगम एक्सप्रेस में कुल 465 रिजर्वेशन कैंसिल हुए। इसमें 317 स्लीपर, 108 एसी-थ्री, 38 एसी-टू और दो एसी-फर्स्ट के थे।

जम्मू स्पेशल

जम्मू स्पेशल में कुल 935 टिकट कैंसिल हुए। इसमें स्लीपर के 876 और एसी-टू टियर के 89 टिकट थे।

Indian Railways loss crores due to Accidents

इलाहाबाद-जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस

इलाहाबाद-जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस के कुल 634 टिकट कैंसिल हुए। इसमें 9 एसी-फर्स्ट, 52 एसी-टू टियर, 135 एसी-थ्री टियर और स्लीपर के 438 टिकट थे। जबकि इसके अलावा मुख्य रूप से इलाहाबाद-जम्मूतवी स्पेशल, नई दिल्ली-लखनऊ, देहरादून संगम लिंक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें आंशिक निरस्तीकरण या परिवर्तित मार्ग से प्रभावित रहीं। इन दर्जनों ट्रेनों के रद्द और लेट होने पर डेढ़ हजार से अधिक टिकट रद्द हुए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हादसे के कारण टिकट कैंसिलेशन बढ़ा है। रूट के सामान्य होते ही फिर से स्थिति ठीक हो जाएगी।

ये क्यों हुआ?

बता दें की कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास मंगलवार रात आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियात एक्सप्रेस डंपर से टकरा गई थी। इस बड़ी दुर्घटना के बाद रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ। हादसे के बाद दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं। कई ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है। लगभग हर ट्रेन की टाइमिंग प्रभावित है। इससे परेशान यात्रियों ने यात्रा छोड़ दी और टिकट कैंसिल कराया है।

Comments
English summary
Indian Railways loss crores due to Accidents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X