उत्तर प्रदेश के Hapur Medical College में MBBS छात्र मृत पाया गया, आत्महत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है। हापुड़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस कोर्स की छात्रा मृत पाई गई है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ में छात्रा की कथित आत्महत्या से हड़कंप मच गया है।

पिलखुवा का है मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस और जीएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।Hapur Medical College सुसाइड मामले में अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पिलखुवा के जीएस मेडिकल कॉलेज की है। एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा शैलजा सिंहल का शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया। हॉस्टल के पांचवें फ्लोर पर छात्रा की डेड बॉडी मिलने पर हड़कंप मच गया।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
शैलजा के साथ पढ़ाई कर रहे बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम तत्काल घटनास्थल से साक्ष्य जमा करने पहुंचे। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि कुछ दिनों से शैलजा गुमसुम रहने लगी थी। पुलिस मृतका की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
सुसाइड के समय सो रही थी सहपाठी !
रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पहचान कानपुर निवासी डॉ एके सिंहल की बेटी शैलजा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शैलजा हॉस्टल में दो सहपाठियों के साथ रहती थी। पूछताछ से मिली जानकारी के मुताबिक जब शैलजा ने पंखे से लटककर जान दी, उस समय उसकी एक साथी सो रही थी, जबकि दूसरी क्लास अटेंड करने गई थी। नींद खुलने के बाद शैलजा की साथी ने उसे फंदे से लटका पाया। उसने तत्काल कॉलेज कैंपस के बाकी लोगों को सूचना दी।

क्या दरवाजा तोड़ कर निकाला गया शव ?
हालांकि, इस प्रकरण में दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जब शैलजा को फंदे से लटका पाया गया, उस समय कमरा अंदर से लॉक था। क्लास से लौटी सहपाठी ने दरवाजा नॉक करने के बाद न खुलने की बात बाकी लोगों को बताई। किसी ने खिड़की तोड़ी और शैलजा फंदे से लटकी पाई गई। पिलखुवा थाना के मुनीष प्रताप चौहान को खबर दी गई। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया और डेड बॉडी नीचे उतारी गई।