उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रधान को नहीं दिया था वोट, अब पड़ोसी की छत फांदकर भुगतनी पड़ रही है सजा

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में प्रधान और लेखपाल अपनी दबंगई दिखाते हुए एक परिवार के मेनगेट के आगे दीवार खड़ी करके घर से आवागमन बंद कर दिया। रास्ता बंद करने पर परिवार के लोगों को दूसरे के घर से सीढ़ी लगाकर आना जाना पड़ रहा है। शिकायत करने पर भी अधिकारी इस मामले में ढील डाले हुए हैं। मामला फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज की ग्राम पंचायत के मजरा ककरैया का है।

Family did not vote for Pradhan, Closed his way home

गांव में भैयालाल का 30 साल पुराना मकान है। ग्राम प्रधान के पुत्र आशीष ने शिकायत की थी कि गांधी चबूतरे की जमीन पर कब्जे को लेकर की थी। उस समय लेखपाल ने पैमाइश की थी लेकिन भैयालाल का निकलने का रास्ता बंद नहीं किया था क्योंकि वह आम रास्ता है। प्रधान कमला देवी के पुत्र आशीष ने गांधी चबूतरे के चारों तरफ बाउंड्री करा दी जिससे भैयालाल का निकलना बंद हो गया। अब वह पड़ोसी की छत पर सीढ़ी लगाकर आ जा रहे हैं। चबूतरे की जमीन जिन लोगों ने कब्जा कर रखी है उनके खिलाफ अभी तक प्रसाशन ने कोई कार्यवाही नहीं की है लेकिन उसका गेट बंद करा दिया।

Family did not vote for Pradhan, Closed his way home

लेखपाल ने भैयालाल और उसके पुत्र अनुपम के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनुपम ने कहा कि लेखपाल ने 5 हजार रुपये लिए और रास्ता भी गांधी चबूतरे में नाप दी। प्रधान ने इसलिए यह काम किया क्योंकि हम लोगों ने उनको वोट नहीं दिया था। पीड़ित का कहना कि उसने जिलाधिकारी से इस घटना की शिकायत की है।

यही नहीं जब प्रधान के बेटे से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एसडीएम ने दीवार बनाने के आदेश दिए हैं। उसी के चलते यह दीवार का निर्माण कराया गया है। अब जिला प्रसाशन उस परिवार के लिए रास्ता खुलवा पाता है या नहीं या फिर ऐसी दबंगई गांव में चलती रहेगी।

Comments
English summary
Family did not vote for Pradhan, Closed his way home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X