उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तलाक की मुख्य वजह बना दहेज, भाड़े के टट्टू लेकर शौहर पहुंचा ससुराल, बीवी पर किया चाकू से हमला

मुकदमे करने के विरोध में पति के संग गए भाड़े के टट्टुओं ने दिन दहाड़े महिला को घर से उठा ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पति ने पत्नी को चाकू से हमला कर घायल तक कर दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। बेटियों के सामने तलाक हो या फिर दहेज, दोनों ही उनकी जिंदगी के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं। कहीं बेटियों को तलाक का डर सता रहा है तो कहीं दहेज उनकी जिंदगी तबाह करने की वजह बन रहा है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है जहां पत्नी को दहेज की खातिर पति पिछले दो साल से परेशान कर रहा है। पति ने तो दो साल पहले ही पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया, तो अब इस मुकदमें में भी वो पत्नी के घर गुंडे लेकर पहुंच रहा है।

<strong>Read more: स्कूल की फीस भरने के लिए भीख मांग रहे हैं पेरेंट्स, देखिए गुस्से की ये तस्वीरें</strong>Read more: स्कूल की फीस भरने के लिए भीख मांग रहे हैं पेरेंट्स, देखिए गुस्से की ये तस्वीरें

तलाक की मुख्य वजह बना दहेज, भाड़े के टट्टू लेकर शौहर पहुंचा ससुराल, बीवी पर किया चाकू से हमला

पति के संग गए भाड़े के टट्टुओं ने दिन दहाड़े महिला को घर से उठा ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर पति ने पत्नी को चाकू से हमला कर घायल तक कर दिया। इसकी शिकायत करने जब पीड़ित थाने पहुंची तो उसे वहां से भी भगा दिया गया। इंस्पेक्टर ने महिला से व्यंग करते हुए यहां तक कहा कि क्या तुम्हारी सुरक्षा में घर पर चौकीदार लगा दें। न्याय न मिलता देख पीड़ित अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची थी और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रही थी। काफी दबाव के बाद एसपी केबी सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर जलालाबाद पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

तलाक की मुख्य वजह बना दहेज, भाड़े के टट्टू लेकर शौहर पहुंचा ससुराल, बीवी पर किया चाकू से हमला

आरोप है कि उसके पति ने शादी से पहले ही एक शादी कर रखी है जो दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आपको बता दें कि पीड़ित बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री भी है। दरअसल मामला कोतवाली जलालाबाद के मोहल्ला यूसुफजई का है। यहां के रहने वाले नसीम अहमद ने अपनी बीस साल की बेटी शबनम वारसी की शादी जनपद बदायूं के रहने वाले अमजद अली से ढाई साल पहले की थी। पीड़ित शबनम वारसी ने बताया कि उसकी शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन कुछ वक्त बीतने के बाद उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। दहेज में मोटरसाइकिल और घर बनाने के लिए पैसे की डिमांड की गई। महिला का पति गिफ्ट होलसेल का कारोबार करता है। उसके पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन उसके बावजूद दहेज की मांग करता रहता है।

तलाक की मुख्य वजह बना दहेज, भाड़े के टट्टू लेकर शौहर पहुंचा ससुराल, बीवी पर किया चाकू से हमला

शबनम ने जब पैसे लाने से इनकार कर दिया तो अमजद ने उसको पीटकर घर से ही भगा दिया। पीड़ित शबनम की माने तो धीरे-धीरे उसको पता चला कि उसके पति ने पहले से ही एक शादी कर रखी है। जिसे उसने शादी के समय छुपाया, शादी के बाद उसका पति दूसरी पत्नी के साथ रहने की जिद करता है। दुसरी पत्नी के बारे में जब उसे पता चला तो उसने घर के अंदर तलाशी ली, उसके पति और दूसरी पत्नी के फोटो के जरिए महिला को इस बात का पता चला। जिसके बाद उसका शक यकीन में बदल गया।

अमजद ने जिस महिला से दूसरी शादी की है वो दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है। शबनम की माने तो शादी के कुछ महीने बाद वो ससुराल छोड़कर अपने पिता के घर आकर रहने लगी थी और अपने पति के खिलाफ उसने दहेज मांगने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। लेकिन उसके बावजूद उसके पति के हौसले इस कदर बुलंद है कि रविवार को अहमद ने कई साथियों के साथ उसके घर में दिन दहाड़े घुस कर उस पर चाकू-तमंचे से हमला किया।

<strong>Read also: सऊदी अरब से फोन पर शौहर देता है तलाक की धमकी, बीवी को बताया कर ली है दूसरी शादी</strong>Read also: सऊदी अरब से फोन पर शौहर देता है तलाक की धमकी, बीवी को बताया कर ली है दूसरी शादी

Comments
English summary
Dowry cause divorce, husband reach in laws house to beat his wife
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X