उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ़ के सरकारी स्‍कूल में निकला मगरमच्‍छ, दहशत में आए बच्‍चे, जानें आगे क्‍या हुआ

अलीगढ़ के सरकारी स्‍कूल में निकला मगरमच्‍छ, दहशत में आए बच्‍चे, जानें आगे क्‍या हुआ

Google Oneindia News

अलीगढ़, 21 सितंबर: जंगलों को काटकर तालाब-पोखरों को पाटकर अंधाधुंध इमारतों का निर्माण हो रहा है। ये ही वजह है कि जंगल से जानवर शहरों में दिखाई देने की घटनाएं बढ़ गई हैं। आए दिन शहरों और गांवों में तेंदुआ निकलने की खबरें तो आम हो चुकी है लेकिन पानी के पास रहने वाले जीव लोगों की आबादी में आने की खबरें ना के बराबर थी लेकिन अब वो भी आम होता जा रहा है। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

 मगरमच्‍छ देखकर बच्‍चें दहशत में आ गए

मगरमच्‍छ देखकर बच्‍चें दहशत में आ गए

दरअसल, अलीगढ़ के एक गांव के स्‍कूल में एक मगरमच्‍छ घुस आया जिसके बाद वहां हडकंप मच गया। वहीं स्‍कूल में बड़ा सा मगरमच्‍छ देखकर बच्‍चें दहशत में आ गए। स्कूल ने बताया ये घटना बुधवार की है। जब सुबह जब स्‍कूल में बच्‍चे पढ़ाई करने के लिए मौजूद थे तभी स्‍कूल परिसर में ये मगरमच्‍छ नजर आया जिसके बाद बच्‍चे चीखने चिल्‍लाने लगे।

लाठियां लेकर पहुंच गए ग्रामीण

लाठियां लेकर पहुंच गए ग्रामीण

वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि ये मगरमच्‍छ गंगानदी से कासिमपुर गांव में स्कूल से मंगलवार को पहुंच गया। जैसे ही बच्चों और कर्मचारियों ने मगरमच्‍छ को देखा तो शोर मचाया। लाठियां लेकर ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए आए और उन्‍होंने मगरमच्‍छ को सावधानी से पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने क्‍लासरूम में बंद कर दिया मगरमच्‍छ

ग्रामीणों ने क्‍लासरूम में बंद कर दिया मगरमच्‍छ

गांव वालों ने मगरमच्‍छ को स्‍कूल की एक क्‍लास के अंदर बंद कर दिया। जिला अधिकारी और राज्‍य वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों ने फिर उसे बंद कमरे से अपने कब्जे में लिया जिसे नदी में छोड़ दिया जाएगा।

जानें स्‍कूल में कहां से स्‍कूल में आया मगरमच्‍छ

जानें स्‍कूल में कहां से स्‍कूल में आया मगरमच्‍छ

रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में कई नदियां है और गंगा नदी भी पास में बहती है। स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि गांव के तालाब में कई मगरमच्छ देखे गए हैं और ग्रामीणों ने कई बार सरकारी अधिकारियों को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार ये मगरमच्छ बाढ़ के दौरान किसी तरह नालों से गांव के तालाब तक पहुंचने में कामयाब रहा और स्कूल पहुंच के अंदर घुस आया।

धरती पर कितनी हैं चीटिंया, जानिए वो तरीका जिससे वैज्ञानिकों ने कर डाला इनकी गिनती करने का असंभव कामधरती पर कितनी हैं चीटिंया, जानिए वो तरीका जिससे वैज्ञानिकों ने कर डाला इनकी गिनती करने का असंभव काम

Comments
English summary
Crocodile came out in Aligarh's government school, children in panic, know what happened next
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X