उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: गांधी जयंती मनाने जमा हुए थे भाजपा नेता, लेकिन एक दूसरे पर ही तान दिए तमंचे

Google Oneindia News

हरदोई। एक कहावत है "सूत न कपास की जुलाहों में लठम लट्ठा", ऐसा ही कुछ नज़ारा इन दिनों भाजपा में नज़र आ रहा है। दरअसल, निकाय चुनाव सर पर है और हर भाजपा का नेता चेयरमैन पद का दावेदार। लिहाज़ा खुद को सबसे बेहतर साबित करने की जद्दोजहद में साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के चलते एक कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के चेयरमैनी के दो उम्मीदवार आपस में भिड़ गए। असलहे निकल आए तो नेताओ के जान पर आन पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है।

ताकत दिखाने के चक्कर में हुए हिंसक

ताकत दिखाने के चक्कर में हुए हिंसक

अहिंसा के पुजारी की जयंती मनाने को एकत्र हुए भाजपाई ताकत दिखाने के चक्कर में हिंसक हो गए। शाहाबाद के निरीक्षण भवन में भाजपा की जिला मंत्री के पति और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बीच रैली का मार्ग परिवर्तन होने के मुद्दे पर गाली-गलौच के बाद तमंचे निकल आए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगा शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गांधी जयंती का था कार्यक्रम

गांधी जयंती का था कार्यक्रम

गांधी जयंती पर मैराथन दौड़ व रैली निकालने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की शुरूआत कर शाहबाद विधायक रजनी तिवारी ने की थी। अचानक रैली का मार्ग परिवर्तन होने से कुछ लोग निरीक्षण भवन पहुंच गए। यहीं भाजपा की जिला मंत्री राधा त्रिपाठी के पति गोपाल त्रिपाठी और भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष पवन रस्तोगी के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी हथियार तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तमंचे निकाल लिए।

निकाली जानी थी स्वच्छता मैराथन

निकाली जानी थी स्वच्छता मैराथन

डाक बंगले से रामवाटिका तक स्वच्छता मैराथन निकाली जानी थी, जिसके लिए भाजपाई डाक बंगले में एकत्र हुए थे। क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी ने कार्यक्रम की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की। भाजयुमो नगर अध्यक्ष पवन रस्तोगी अपनी खुली जीप पर सवार थे। उनके साथ कई अन्य भाजपा नेता भी जीप पर सवार थे।

हाथापाई और गाली-गलौच

हाथापाई और गाली-गलौच

मैराथन में पैदल चल रहे विवेक त्रिपाठी उर्फ गोपाल त्रिपाठी ने मैराथन का रुख सिनेमा चौराहे से तहसील के लिए मोड़ दिया।भाजपाई डाक बंगले में एकत्र हुए तो इसी बात को लेकर गोपाल त्रिपाठी और पवन रस्तोगी में पहले वाद विवाद हुआ किंतु बाद में बात ज्यादा बढ़ने पर हाथापाई और गाली-गलौज भी हुई।

लहराए तमंचे

लहराए तमंचे

तमंचे भी लहराए गए जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई मौके पर मौजूद कुछ भाजपा नेताओं ने दोनों गुटों के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस संबंध में विवेक त्रिपाठी उर्फ गोपाल त्रिपाठी का कहना है कि पवन रस्तोगी ने मैराथन को दो भागों में बांट दिया।

BJP नेता पवन ने निकाली माउजर

BJP नेता पवन ने निकाली माउजर

जब उन्होंने आपत्ति की तो पवन ने माउजर निकाल ली इस पर गोपाल त्रिपाठी और उनका बेटा शुभांशु त्रिपाठी हमलावर हो गए और तमंचा निकाल लिया पवन का आरोप है दोनों लोगों द्वारा की गई हाथापाई में उसकी सोने की जंजीर भी गिर गई। इस संबंध में विवेक त्रिपाठी तथा दूसरी ओर से पवन रस्तोगी ने थाने में एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है|

VIDEO: क्रिकेट खेलने से मना किया तो बैट से कूच दिया बुजुर्ग का सिर, मौतVIDEO: क्रिकेट खेलने से मना किया तो बैट से कूच दिया बुजुर्ग का सिर, मौत

Comments
English summary
bjp leaders show guns to each other in Hardoi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X