बरेली जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लीक हुई ऑक्सीजन, गोरखपुर जैसा हादसा टला
बरेली। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत की स्मृतियां भी अभी धूमिल नहीं हुई थीं कि अब बरेली के जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। बरेली के जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चा वार्ड में ऑक्सीजन लीक हो गई। ऑक्सीजन लीक होते ही बच्चा वार्ड में हड़कंप मच गया लोग और अपने-अपने बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर भागने लगे। देखते ही देखते अस्पताल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

मामला बरेली के जिला अस्पताल का है जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चा वार्ड में अचानक से ऑक्सीजन लीक होने लगी। यहां एक-दो नहीं बल्कि 26 बच्चे भर्ती थे। ऑक्सीज़न लीक होने से बच्चों के परिजन डर गए और सभी अपने-अपने बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर निकल आए। ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद करीब पंद्रह मिनट तक बच्चों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिली। कई बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से दम घुटने लगा। बाद में ऑक्सीजन के 6 सिलेंडर लगाकर हालात पर काबू पाया गया। वो तो गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार के जान माल की घटना नहीं हुई। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें- बहन को कुल्हाड़ी से काटकर भाग गया भाई, 10 दिन बाद होनी थी शादी
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!