'हमारे 100 विधायक आपके साथ, सीएम बन जाओ', अखिलेश यादव का डिप्टी CM केशव मौर्य, बृजेश पाठक को 'खुला ऑफर'
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक को एक खुला ऑफर दिया है। एक चौंकाने वाले बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे 100 लीजिए और यूपी का सीएम बन जाइए।'' अखिलेश यादव ने कहा, ''राज्य में 2 डिप्टी सीएम हैं... ये दोनों ही सीएम बनने का मौका तलाश रहे हैं। हम उन्हें ऑफर देने आए हैं, हमसे 100 विधायक ले लीजिए, हम आपके साथ हैं, जब चाहें तब सीएम बन जाइए। मैंने पहले भी ये ऑफर दिया था और आज फिर से दे रहा हूं, हमारे 100 विधायक आपके साथ, सीएम बन जाओ।''
Recommended Video

अखिलेश यादव ने ये बयान रामपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान दिया। गुरुवार (1 दिसंबर) को अखिलेश यादव आजम खान और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले रामपुर में सपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए मंच पर एक साथ नजर आए।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर "फर्जी मामलों" के माध्यम से वरिष्ठ नेता आजम खान को "परेशान" करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने राज्य का नेतृत्व किया, तो उन्होंने वर्तमान सीएम (योगी आदित्यनाथ) के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से परहेज किया। अखिलेश यादव ने लोगों से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजन खान के साथ हुए ''अन्याय'' के खिलाफ मतदान करने की अपील की है।
#WATCH | There are 2 Deputy CMs in the state... Both of them are looking for an opportunity to become CM. We have come to give them an offer, take 100 MLAs from us, we are with you, become CM whenever you want: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/94WN4WK7cx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 1, 2022
अखिलेश यादव ने कहा, ''समय से बड़ा ताकतवर कोई नहीं है। जो लोग अत्याचार कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब मैं सीएम था तो, मुझे मौजूदा मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) की फाइल पेश की गई थी, लेकिन हम समाजवादी हैं और हम न तो नफरत की राजनीति करते हैं और न ही दूसरों को परेशान करते हैं। हमने उनपर कोई मुकदमा नहीं किया था।''