उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वकील हत्या: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा अपराधियों के हाथ का खिलौना

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद में अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव की हत्या का सियासी रंग चढ़ना शुरू हो गया है। यूपी के पूर्व सीएम व सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर अबतक का सबसे बड़ा जुबानी हमला किया है। अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर इस घटना को योगी सरकार की कानून व्यवस्था से जोड़ा और सरकार को अपराधियों के हाथ का खिलौना बताया है। अखिलेश यादव ने इलाहाबाद की घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि 'इलाहाबाद में एक वक़ील की सरेआम हत्या, प्रदेश में ध्वस्त क़ानून व्यवस्था का सबूत है. इस सरकार ने प्रदेश को रक़्तरंजित कर दिया है। प्रदेश की जनता भय के माहौल में घुटन महसूस कर रही है और इस सरकार से मुक्ति के लिए छटपटा रही है । सरकार अपराधियों के हाथ का खिलौना बन गयी है।

Akhilesh Yadav critcised Yogi govt on advocate murder in Allahabad

घटना पर नजर
बता दें कि आज सुबह घर से कचहरी जा रहे अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव की बदमाशों ने जिला कचहरी इलाहाबाद के पास दिनदहाड़े चलती बाइक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से पूरे इलाहाबाद में अधिवक्ता तोड़फोड़ आगजनी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह अधिवक्ताओं रोष सड़क पर उतर आया है। इसी बीच अखिलेश यादव ने भी अधिवक्ताओं की दुखती नस पर हाथ रख दिया है और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर घेरना शुरू कर दिया है।

भाजपा कानून-व्यवस्था पर करती थी हमला
अभी डेढ साल पहले जब भाजपा सत्ता मे आने के लिये हाथ पाव चला रही थी, तब कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सरकार ने लगातार अखिलेश सरकार का घेराव किया था। हर छोटे-बड़े मामले पर सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन अब ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद से भाजपा सरकार खुद ही कानून व्यवस्था पर घिर रही है, जिसका जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट किया है।

<strong>ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: हत्या के बाद वीडियो बनाने की जगह मदद करते लोग तो बच सकती थी वकील की जान, VIDEO</strong>ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: हत्या के बाद वीडियो बनाने की जगह मदद करते लोग तो बच सकती थी वकील की जान, VIDEO

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए 24 घंटे
वकील हत्या के बाद निशाने पर आए सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय होगी। 24 घंटे में रिजल्ट देने को कहा गया है। कर्नाटक से सीएम योगी ने यूपी के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से बात की। सीएम ने वकील के परिजनों को 20 लाख रुपए सहायता राशि देने का एलान किया है।

<strong>ये भी पढ़ें- जिंदगी से लड़ रहे अबु बकर को चाहिये आपकी मदद</strong>ये भी पढ़ें- जिंदगी से लड़ रहे अबु बकर को चाहिये आपकी मदद

English summary
Akhilesh Yadav critcised Yogi govt on advocate murder in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X