उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ताजमहल पर भगवा झंडा लगाकर FB पर शेयर करने वाले नेता गिरफ्तार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

आगरा। उत्तर प्रदेश नव निर्वाण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने अपनी फेसबुक पर ताजमहल पर भगवा झंडा लगा फोटो पोस्ट किया था और इस फोटो को पोस्ट करने के बाद आगामी 3 नवंबर को सभी हिंदुओं को आगरा पहुंचने का निमंत्रण भी दिया था। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सभी हिंदुओं से अपील की थी कि फोटो अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। भगवा लगे ताजमहल का फोटो शेयर होने के बाद लोग अपनी टीका-टिप्पणी नहीं कर रहे थे। जैसे ही यह खबर आगरा पुलिस पर पहुंची तो पुलिस अलर्ट हो गई।

गिरफ्तारी पर बोले अमित जानी

गिरफ्तारी पर बोले अमित जानी

बीती रात को थाना सदर पुलिस ने ताजमहल के भगवा झंडा लगाकर फोटो पोस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद ताज महल को तेजोमहालय कहना भूल गए हैं । अगर पुलिस को गिरफ्तार करना है तो संगीत सोम को गिरफ्तार करें जिसने ताजमहल को तेजोमहालय कहा। अगर पुलिस को गिरफ्तार करना है तो अमित जानी ने कहा पुलिस प्रदेश सरकार के उन तमाम नेताओं को गिरफ्तार करें जो ताज महल को तेजोमहालय कहकर बयान दे रहे हैं। पुलिस ने केवल अमित जानी को ही गिरफ्तार क्यों किया? क्या ताजमहल पर भगवा लगाना कोई अपराध है।

फोटोशॉप करके लगाया भगवा झंडा

फोटोशॉप करके लगाया भगवा झंडा

पुलिस ने कहा है कि ताजमहल के ऊपर फोटोशॉप करके कुछ उस पर ऐसी इमेज बनाई गई है और उसको वायरल किया गया जो उचित नहीं है, नियम विरूद्ध है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए हम लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है। अमित जानी नाम के व्यक्ति द्वारा इसको शेयर किया गया और लोगों को भ्रमित करते हुए 3 तारीख को वहां पहुंचने की भी अपील की गई थी इन दोनों ही व्यक्तियों को लखनऊ में एसटीएफ के सहयोग से हम लोगों ने अरेस्ट किया है और इनको जेल भेज रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल?

योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल?

योगी जी 25 साल तक कहते रहे कि ये ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है, जब वो गोरखपुर के सांसद थे अब वो मुख्यमंत्री बन गये हैं तो ये ताजमहल हो गया है। झाड़ू लगाइए, साफ कीजिये, इसको पोछा लगाइये। 25 साल से तो गोरखपुर से हम यही सुनते थे योगी आदित्यनाथ जी से कि यह तेजोमहालय है। आतंकवादियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है इस सरकार में, उससे पता चल रहा है कि इनका हिन्दुत्व जो है फर्जी है नकली है।

<strong>Read Also: VIDEO: कोटे की दुकान को लेकर योगी के मंत्री ने प्रधान पति को पिटवाया</strong>Read Also: VIDEO: कोटे की दुकान को लेकर योगी के मंत्री ने प्रधान पति को पिटवाया

English summary
A leader arrested for posting Tajmahal on FB wiht saffron flag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X