MP में चोरी की नई तरकीब, लड़की की ड्रेस पहनकर आए चोर ने उड़ाया ढाई लाख का सामान

प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सभी को हिला कर रख दिया। दरअसल, शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती चली जा रही है, जहां चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। शहर में आए दिन चोरी के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अबकी बार जो मामला सामने आया है, वह बहुत ही आश्चर्यजनक है, जिसमें चोर लड़की की ड्रेस पहन कर चोरी करने आया था, और लगभग ढाई लाख रूपए का सामान लेकर भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि, ठंड बढ़ने के चलते चोरी की वारदात बढ़ती चली जा रही है, जहां ठंडी रातों का फायदा उठाकर आराम से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
कुछ इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में चोर लड़की की ड्रेस पहनकर बड़ी आसानी से घर में घुस गया। इस दौरान परिवार के लोग घर में आराम से सो रहे थे, तभी चोर अपनी चालाकी बताते हुए एक घर से लगभग 70 हजार कैश, मंगलसूत्र, अंगूठी और झुमके समेत सोने की जेवर लेकर भाग गया। वहीं इसके बाद जब परिवार जनों को घटनाक्रम की जानकारी हुई तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें चोर लड़की की ड्रेस पहनकर घर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया। वहीं परिवार जनों ने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढ रही है।
सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक उद्योगपुरी में रहने वाले वर्मा परिवार के घर चोर सुबह करीब 4 बजे के आसपास घुसे, जहां चोर की हलचल सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी में चोर, लड़कियों के कपड़े पहने रेकी करता दिखाई दे रहा है, जहां चोर ने हरे रंग की सलवार कमीज पहन रखी है तो वही मुंह पर दुपट्टा ओढ़ रखा है। बताया जा रहा है कि, चोरी करते वक्त चोर के हाथ से चाबी गिर गई, जिसके चलते परिवार की एक महिला की नींद खुल गई। वहीं जब महिला ने चोर को देखा तो चोर ने चाकू दिखाकर महिला का मुंह बंद कर दिया, और बाहर से गेट लगाकर भाग खड़ा हुआ।
ये भी पढ़े- Ujjain में कार पार्किंग को लेकर विवाद, बदमाशों ने BJP पार्षद को मारे चाकू