उज्जैन न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mahashivratri 2023 की तैयारी, बंद रहेगी Mahakal दर्शन की ये व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स की व्यवस्था अन्य जिलों से एक सप्ताह में करने के लिये कहा गया है।

Google Oneindia News

ujjain

Recommended Video

उज्जैन: भस्मआरती में श्रद्धालुओं के हुए हंगामा मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान

धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के लिये सुगम दर्शन की व्यवस्था करने हेतु कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निर्गम की व्यवस्था तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स की व्यवस्था अन्य जिलों से एक सप्ताह में करने के लिये कहा गया है।

ये व्यवस्था की जाएगी

बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि, लगभग सात हजार मीटर लम्बाई के बेरिकेट की व्यवस्था हो गई है, शेष आसपास के जिलों से मंगवाये जायेंगे। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के पैर जले नहीं, इसलिये जूता स्टेण्ड के बाद दो किलो मीटर लम्बाई में एवं आवश्यकता अनुसार और अधिक कारपेट लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि कारपेट रोल न हो, इसके लिये नामजद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। कलेक्टर ने इसी के साथ गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये 250 मिली की बॉटल नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये कहा है।

बैठक में दिए ये दिशा-निर्देश

​कलेक्टर ने बैठक में मन्दिर परिक्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है तथा मन्दिर प्रशासक को आवश्यक एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने के लिये कहा है। अस्थाई फायर स्टेशन, दिशा सूचक बोर्ड लगाने एवं अस्थाई मीडिया सेन्टर बनाने के लिये भी प्रशासक को निर्देशित किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्था के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महाकालेश्वर मन्दिर समिति के सदस्य प्रदीप गुरू, राजेंद्र गुरू एवं श्रीराम गुरू, एडीएम संतोष टैगोर, प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एएसपी अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े- Ujjain में बढ़ता चला जा रहा सर्द हवाओं का प्रकोप, 28 जनवरी को स्कूलों में रहेगा अवकाश

Comments
English summary
Mahashivratri 2023, Mahakal temple Ujjain Madhya Pradesh news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X