ज्वेलर्स ने बनाए मोदी-ट्रंप की तस्वीर वाले सोने के नोट, कीमत 2000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक
सूरत. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को अपनी पहली भारत यात्रा पर आए। सबसे पहले वे अहमदाबाद पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पहले उन्होंने गांधी आश्रम का दौरा किया, फिर रोड शो किया। उसके बाद मोटेरा स्टेडियम में आयोजित "नमस्ते ट्रम्प" इवेंट को संबोधित किया। यहां ट्रंप-मोदी के गुजरात दौरे को लेकर लोगों में उत्सुकता इतनी थी कि हर कोई इन्हीं की चर्चा कर रहा था। ऐसे में सूरत के एक ज्वेलर्स ने ट्रंप के आगमन को लेकर गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनियम के नोट बनाए।

मोदी-ट्रंप की तस्वीर वाले सोने के नोट
इन नोटों की कीमत 2000 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक है। नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर उकेरी गई। साथ ही "नमस्ते ट्रम्प" भी लिखा गया। ज्वेलर्स दीपक चौकसी के मुताबिक, उन्होंने सिल्वर-प्लेटिनिय के भी नोट बनाए। जिन्हें लोगों ने अपने बजट के अनुसार खरीदा। उनके बनाए गए दो नोट दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प को भेंट किए जाएंगे।

'नमस्ते ट्रम्प' की 3डी रंगोली बनाई
सूरत में ही ट्रंप के स्वागत के लिए कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की 3-डी रंगोली बनाई जिस पर 'नमस्ते ट्रंप' लिखा गया। वहीं, एक पंजाबी कलाकार ने ट्रम्प की 10 फीट लंबी पेंटिंग तैयार की।