क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022: तमिल थलाइवाज को हराकर जीत की राह पर लौटी बंगाल वॉरियर्स

Google Oneindia News
PKL 2022
Photo Credit: Pro Kabaddi League Media

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के 51वें मैच में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स जीत की पटरी पर लौट आए हैं। अपने कप्तान मनिंदर सिंह के सुपर-10 और अमित नरवाल के हाई-5 की मदद से बंगाल ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 51वें मैच में गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 37-28 से हरा दिया। नौ मैचों में बंगाल की यह चौथी जीत है। थलाइवाज को पांच मुकाबलों के बाद पहली हार मिली है। थलाइवाज के लिए कप्तान सुरजीत ने हाई-5 पूरा किया जबकि मंजीत ने आठ अंक लिए। इस मैच में बंगाल के अनुभवी डिफेंडर पहली बार खेलते हुए चार टैकल प्वाइंट लेने में सफल रहे। इस जीत से बंगाल को एक स्थान का फायदा हुआ है।

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। छह मिनट के बाद स्कोर 4-4 था। शुरुआत में थोड़ा सुस्त आने के बाद मनिंदर ने दो अंक की रेड के साथ लय पकड़ी और स्कोर 7-4 कर दिया। फिर बंगाल के डिफेंस ने अजिंक्य पवार को लपक कर स्कोर 8-5 कर दिया। थलाइवाज ऑल आउट की कगार पर थे लेकिन सुरजीत सिंह ने सुपर टैकल के साथ मनिंदर को आउट किया। स्कोर 6-8 हो गया था।

और पढ़ें: IND vs SA: फिर भारत की ऐतिहासिक जीत के दुश्मन बने एल्गर-पीटरसन, साउथ अफ्रीका को 111 रन की दरकार

थलाइवाज के लिए सुपर टैकल अभी भी आन था। मोहम्मद नबीबक्श को लपक कर सुरजीत ने फिर सुपर टैकल किया लेकिन लाबी के बाहर जाने पर वह भी आउट हुए। वह इसी के साथ हाई-5 पूरा कर चुके थे। थलाइवाज हालांकि उनके जाने के बाद ऑल आउट नहीं टाल सके। बंगाल को 14-9 की लीड मिल गई थी। इसके बाद थलाइवाज ने दो अंक लिए लेकिन बंगाल को तीन अंक मिले।

मनिंदर ने डू ओर डाई रेड पर साहिल को बाहर किया। मंजीत भी कम नहीं थे। उन्होंने अगली रेड पर दो अंक लिए और स्कोर 14-18 कर दिया। मंजीत ने पहले हाफ की अंतिम रेड पर नबीबक्श को आउट कर स्कोर 15-20 किया। हाफ टाइम से पहले की अंतिम रेड पर थलाइवाज ने मनिंदर को लपक इसी स्कोर पर विराम लिया।

ब्रेक के बाद एमएस अतुल थलाइवाज की पहली डू ओर डाई रेड पर आए। वह लपक लिए गए लेकिन उन्हें लपकने से पहले अमित नरवाल भी बाहर गए। अगली रेड पर मंजीत को आउट कर नबीबक्श ने मनिंदर को रिवाइव कराया। स्कोर 24-19 था और बंगाल काफी समय पांच की लीड बनाए हुए थे। मनिंदर अब डू ओर डाई रेड पर थे। सुरजीत ब्लॉक करने आए लेकिन मनिंदर निकल गए।

और पढ़ें: IND vs SA: पंत-कोहली के दम पर इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, जीत के लिये दिया 212 का लक्ष्य

अतुल फिर डू ओर डाई रेड पर थे और वह बोनस लेकर गए। मनिंदर ने अगली रेड पर सीजन-8 का सातवां सुपर-10 पूरा कर स्कोर 26-20 कर दिया। सुरजीत बाहर थे और अब मंजीत भी बाहर हो गए। अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। ऑलआउट का भी खतरा था। अगली रेड पर अतुल ने बोनस लिया लेकिन वह डैश कर दिए गए। इसके बाद बंगाल ने थलाइवाज को दूसरी बार ऑल आउट कर 32-21 की लीड ले ली।

थलाइवाज ने इसके बाद वापसी की राह पकड़ी और लगातार तीन अंक अपने नाम किए। अमित ने भवानी राजपूत को लपक कर इस सीजन का अपना दूसरा हाई-5 पूरा कर बंगाल की लीड फिर 10 की कर दी। अगली रेड पर मंजीत ने एक अंक लिया। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। मनिंदर की वापसी हुई। स्कोर 35-25 था। वापसी पर मनिंदर डु ओर डाई रेड पर गए और अंक लेकर आए। यहां से थलाइवाज की वापसी मुश्किल थी और हुआ थी यही। वे 9 अंकों यह मैच गंवा चुके थे।

English summary
Pro kabaddi league season 8 Bengal Warriors come back on winning track by defeating Tamil Thalaivas to 37 – 28
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X