क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया कप से पहले भारतीय हॉकी टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान रूपिंदर चोटिल होकर हुए बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जाकार्ता में 23 मई से खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के लिये हाल ही में भारतीय हॉकी की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से महज 10 दिन पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और एशिया कप के लिये नियुक्त किये गये कप्तान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। रूपिंदर पाल सिंह ने एशिया कप के लिये ही संन्यास से वापसी की थी लेकिन चोटिल होने की वजह से वो फिर से बाहर हो गये हैं।

Hockey India
Photo Credit: Hockey India

अब रूपिंदर पाल सिंह के बाहर हो जाने के बाद टीम के उपकप्तान बीरेंदर लाकड़ा को एशिया कप के लिये टीम की कमान सौंप दी गई है। वहीं पर रूपिंदर पाल की जगह डिफेंडर नीलम संजीप जेस को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि रूपिंदर पाल सिंह को अभ्यास के दौरान कलाई में चोट लग गई थी जिसके बाद उनके हाथ का स्कैन कराया गया।

और पढ़ें: RCB vs PBKS: बेयरस्टो-लिविंगस्टोन ने कर दी चौके-छक्कों की बारिश, 14 छक्के-16 चौके लगा बनाये 209 रन

रिपोर्ट के अनुसार उन्हें चोट से उबरने के लिये कम से कम 3 हफ्ते का समय लगेगा जिसे देखते हुए हॉकी इंडिया ने बीरेंदर लाकड़ा को कमान सौंपने का फैसला किया। वहीं पर एसवी सुनील को टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय हॉकी टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा,'दुर्भाग्य से अभ्यास सेशन के दौरान रूपिंदर को चोट लग गई और अब वो हीरो एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। बीरेंदर और सुनील के पास बहुत ज्यादा अनुभव था और वो हमारे लीडरशिप ग्रुप का लंबे समय से हिस्सा रहे हैं। जहां पर हम टीम में रूपिंदर को मिस करेंगे, तो वहीं पर हमारे पास खिलाड़ियों का काफी प्रतिभाशाली पूल मौजूद है जो कि इस मौके को भुनाना चाहेंगे।'

और पढ़ें: '5 सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी नहीं दिया मौका', भारतीय टीम में वापसी को लेकर धवन ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय पुरुष टीम:

गोलकीपर - पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा।

डिफेंडर- यशदीप सिवाच, अभिषेक लकड़ा, बीरेंद्र लकड़ा (कप्तान), मंजीत, दीप्सन तिर्की।

मिडफील्डर- विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाली, मरीस्वरेन शक्तिवेल, शेषे गौड़ा बीएम, सिमरनजीत सिंह।

फारवर्ड- पवन राजभरी, आभरण सुदेवी, एसवी सुनील (उप कप्तान), उत्तम सिंह, एस.कार्थी, नीलम संजीव ज़ेस।

Comments
English summary
Hero Men's Asia Cup Indian Captain and experienced drag-flicker Rupinder Pal Singh ruled out of due to injury
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X