क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pele No More: आज भी पेले के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी!

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ब्राजील फुटबॉल में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Google Oneindia News
pele

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का आज 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 से ही पेले कैंसर से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्हें कीमोथेरेपी दी जाती थी। वहीं, क्रिसमस यानि कि 25 दिसंबर को उनकी तबीयत अचानक से फिर खराब हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गुरुवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन से ब्राजील के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। वहीं, उनके निधन पर फुटबॉल प्रेमियों ने दुख जताया है।

पेले के नाम आज भी दर्ज ये रिकॉर्ड जिसे तोड़पाना मुश्किल
पेले अब, इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उन्होंने फुटबॉल को जो दिया है, उसकी वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। पेले का नाम लिए बिना ब्राजील और विश्व क्रिकेट को अधूरा माना जाएगा। पेले के रहते ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था। ब्राजील के लिए उन्होंने कुल 4 वर्ल्ड कप खेले थे, इसमें से तीन में जीत मिली थी। पेले 3 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

1991 में लिया था संन्यास
पेले ने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था। पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे। वहीं, ब्राजील के लिए उन्होंने 91 मैचों में 77 गोल दागे। इसके अलावा पेले ने छह मौकों (1961, 1962 1963, 1964, 1965 और 1968) में ब्राज़ीलियाई लीग ख़िताब (कैम्पियोनाटो ब्रासीलेरो सेरी ए) जीता। जबकि 1962 और 1963 में दो बार कोपा लिबर्टाडोरेस जीता। वह सैंटोस के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे।

18 साल की उम्र में ब्राजील को दिलाया था पहला विश्वकप
पेले ने 18 साल की उम्र में अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। इस पूरे विश्वकप अभियान में पेले ने 6 गोल किए थे। जिसमें स्वीडन के खिलाफ फाइनल में दो गोल शामिल थे। 1962 में पेले ने खुद को दुनिया के शीर्ष रेटेड खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया था। हालांकि,उनका टूर्नामेंट छोटा कर दिया गया था क्योंकि चेकोस्लोवाकिया के खिलाफ ब्राजील के दूसरे मैच में फॉरवर्ड घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें- ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, 82 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Comments
English summary
pele died this record registered in name him which is difficult to break
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X