क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lionel Messi last FIFA World Cup: कतर 2022 होगा लियोन मेसी का अंतिम वर्ल्ड कप

Google Oneindia News

Lionel Messi last FIFA World Cup: अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी ने घोषणा कर दी है कि कतर में होने जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 उनका अंतिम विश्व कप होगा। उन्होंने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। मेसी अर्जेंटीना के कप्तान हैं और उन्होंने स्टार प्लस से कहा-, क्या ये मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है? हां, बिल्कुल ऐसा है।

Lionel Messi last FIFA World Cup

मेसी आगे कहते हैं कि, मुझे फिजिकली अच्छा महसूस होता है, इस बार मेरे पास बढ़िया प्री-सीजन हो सकता है जो पिछली बार नहीं था क्योंकि चीजें जैसी घटी हैं, मैंने देर से ट्रेनिंग शुरू की, बिना लय के खेला, टूर्नामेंट पहले ही शुरू हो चुका था और मैं नेशनल टीम के साथ बाद में जुड़ा, जब में वापस आया तो चोटिल हो गया। मैं विश्व कप के दिन गिन रहा हूं, इसको लेकर अब चिंता कम है।

मेसी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो बहुत शानदार फुटबॉलर होने के बावजूद वर्ल्ड कप के मंच पर प्रभाव छोड़ने में बहुत सफल नहीं रहे। जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो अर्जेंटीना के स्टार ने 19 मैचों में 6 गोल किए हैं, जबकि उन्होंने 2006 से अब तक चार वर्ल्ड कप खेल लिए हैं। यानी उन्होंने प्रति विश्व कप केवल 0.32 गोल ही किए हैं।

वहीं जब बात बाकी इंटरनेशनल मुकाबलों की आती है तो मेसी का गोल करने का औसत 0.53 हो जाता है। मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने में भी कामयाबी हासिल नहीं की है। मेसी 2014 का वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब थे लेकिन वे फाइनल में जर्मनी की टीम से हार गए। इस साल वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की टीम 22 नवंबर से सऊदी अरब के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा।

FIFA World Cup 2022 Qatar-

कतर में होने जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 2 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 18 दिसंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं और ये 5 मेजबान शहरों की 8 जगहों पर खेला जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में बॉलीवुड की अदाकारा नोरा फतेही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी। वे दिसंबर 2022 में एंथम में सिंगिंग और परफॉर्म करती दिखाई देंगी। ये एंथम रेडवन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जिन्होंने पहले 'वाका वाका' सॉन्ग में शकीरा के साथ काम किया है।

पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली 9 रनों से हार, सैमसन-अय्यर ने जड़ा अर्धशतकपहले वनडे में टीम इंडिया को मिली 9 रनों से हार, सैमसन-अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

Comments
English summary
Lionel Messi last FIFA World Cup: Argentina legend will play his last WC at Qatar 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X