
Yuvraj Singh- Hazel Keech: हैजल ने युवी का खोला बड़ा राज तो क्रिकेटर ने बीवी को बताया 'Best Partner in Crime'
Yuvraj Singh- Hazel Keech: टीम इंडिया के हैंडसम हंक और विश्विविजेता भारतीय टीम के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रह चुके युवराज सिंह ने 30 नवंबर को पत्नी हैजल कीच के साथ अपनी शादी की 6ठी सालगिरह सेलिब्रेट की। आमतौर पर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव ना रहने वाली हैजल ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी और युवराज की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते रोमांटिक कविता लिखी थी, जो दिल को छू लेने वाली है। हैजल ने जो तस्वीर शेयर की है, वो आईपीएल मैच के दौरान की है, जिसमें युवराज सिंह फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे हैं और दर्शक दीर्घा में बैठी हैजल उन्हें देखकर खुश हो रही हैं।

'मुझे आपके खर्राटे से भी प्यार है...'
इन तस्वीरों के साथ हैजल ने अपनी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि '6 साल शादी के मुबारक हो डियर हसबैंड, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आपकी हर चीज से प्रेम है मुझे यहां तक कि आपके खर्राटों से भी, मैं आपके अंदर कुछ भी बदलना नहीं चाहती हूं, ये कविता तो यहीं खत्म होने जा रही है लेकिन हमारी जिंदगी अभी शुरू हुई है।'

क्रिकेटर ने बीवी को बताया 'बेस्ट पार्टनर इन क्राइम'
वहीं युवराज सिंह ने भी लिखा, 'हैप्पी 6 बेबी! Thank You मेरे सीक्रेट को बाहर करने के लिए, इससे बेहतर पार्टनर इन क्राइम नहीं हो सकता है हैप्पी एनिवर्सरी @hazelkeechofficial Love।' युवराज सिंह की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे उनकी पत्नी ने भी लाइक किया है।

हैजल कीच बनीं युवराज सिंह के दिल की धड़कन
मालूम हो कि टीम इंडिया के स्टार रहे युवराज सिंह का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा, जिनमें किम शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। मस्त-मौला मिजाज के लिए मशहूर युवराज सिंह लाखों दिलों की धड़कन रहे हैं लेकिन इनकी धड़कन हैजल कीच बनेंगी, ये किसी ने नहीं सोचा था।
हैजल की मां भारतीय मूल की हैं
आपको बता दें कि हेजल मूल रूप से ब्रिटिश की रहने वाली मॉडल-अभिनेत्री हैं। हेजल के पापा ब्रिटिश हैं जबकि मां भारतीय मूल की हैं। इनका परिवार मॉरीशस में रहता है।
जनवरी 2022 में मम्मी-पापा बने हैं युवी-हैजल
उन्हें लोग सलमान खान की हिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' की वजह से जानते हैं, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की फ्रेंड का किरदार प्ले किया था। इसके अलावा वो 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा'...जैसे चर्चित शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो हैरी पॉटर कि कई सीरीज में भी एक्टिंग कर चुकी हैं, जिनके नाम हैं हैरी पॉटर एंड द फिलॉसोफर्स स्टोन, हैरी पॉटर एंड द चैम्बर ऑफ सीक्रेट्स'।
ओरियन कीच सिंह
बॉलीवुड-क्रिकेट के हॉट कपल्स में एक युवी-हैजल जनवरी 2022 में अपने पहले बच्चे ओरियन कीच सिंह के मम्मी-पापा बने हैं।
KL Rahul Marriage: केएल राहुल ने मांगी BCCI से छुट्टी, क्या करने जा रहे हैं अथिया से शादी?