क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को दिखाई थी आँख, श्रीधर ने खुलासा कर बताया टीम से बाहर करने की दी धमकी

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर श्रीधर ने एक घटना का जिक्र अपनी किताब में किया है, भारत की हार के बाद रवि शास्त्री गुस्से में थे।

Google Oneindia News

MS Dhoni and Ravi Shastri

When Ravi Shastri Furious for MS Dhoni approach: महेंद्र सिंह धोनी लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन फिनिशिंग के लिए जाने जाते थे। कई मैचों में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हालांकि कई बार उनकी बैटिंग को लेकर सवाल भी उठते थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए माही की अप्रोच पर रवि शास्त्री ने भी ऐसे ही एक बार सवाल किया था। वह धोनी की अप्रोच को लेकर गुस्से में थे। इस घटना का खुलासा भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया है।

ICC महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में भारत का दबदबा, सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी शामिलICC महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में भारत का दबदबा, सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी शामिल

धोनी ने प्रयास क्यों नहीं किया?

धोनी ने प्रयास क्यों नहीं किया?

अपनी किताब 'कोचिंग बियोंड माय डेज' में श्रीधर ने साल 2018 की एक घटना का जिक्र किया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली थी और पहला वनडे जीतने के बाद दूसरे वनडे में पराजित हुई थी। श्रीधर ने लिखा कि कोहली और रैना के क्रीज पर रहते हम मैच में थे लेकिन उनके आउट होने पर स्थिति खराब हुई। धोनी बैटिंग कर रहे थे और उनके साथ गेंदबाज क्रीज पर थे। 10 ओवरों में हमें 13 के औसत से रन चाहिए थे लेकिन टीम ने 6 ओवर में 20 के करीब रन बनाए। धोनी ने 10 हजार वनडे रनों का आंकड़ा प्राप्त किया और हम उनके लिए खुश थे लेकिन यह भी जानना चाहते थे कि उन्होंने पीछा करते हुए जीतने का प्रयास क्यों नहीं किया।

रवि शास्त्री काफी गुस्से में थे

रवि शास्त्री काफी गुस्से में थे

श्रीधर ने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया की हार से कोच रवि शास्त्री नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मैच हार गए लेकिन कैसे हारे। हम इस मैच को बिना मुकाबला किये हारे हैं। हम इसे जीतने के लिए नहीं गए और दबकर रह गए। हमने पीछा करने का प्रयास ही नहीं किया। श्रीधर ने कहा कि भारत को 86 रनों से हार मिली थी और शास्त्री नाखुश थे।

शास्त्री ने लगाई थी धोनी को डांट

शास्त्री ने लगाई थी धोनी को डांट

इसके बाद अगले मैच के लिए टीम मीटिंग में धोनी को रवि शास्त्री ने इनडायरेक्ट तरीके से डांट लगाई थी। टीम मीटिंग में सपोर्ट सटाफ सहित सब लोग थे। इसके बाद गुस्से में शास्त्री ने कहा कि आप कौन हो, इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम कोशिश किये बिना मैच हार जाएं। अगर ऐसा हुआ तो मेरी कोचिंग में वह उसका अंतिम गेम होगा। आप मैच हार जाते हैं, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है लेकिन कोशिश किये बिना नहीं हारना चाहिए।

Recommended Video

IPL से पहले Social Media पर छाया MS Dhoni का New Look, Practice में जुटे माही | वनइंडिया हिंदी

English summary
When Ravi Shastri was furious on MS Dhoni batting approach reveals R Sridhar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X