क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिचेल स्टार्क ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र दोनों को किया आउट

मिचेल स्टार्क ने हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया है। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है लेकिन यहाँ मामला अलग है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र को आउट करने की उपलब्धि हासिल की है।

Google Oneindia News

Mitchell Starc

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तेज और धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके सामने वर्ल्ड के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी परेशानी में देखे जाते हैं। मिचेल स्टार्क ने इस बार कुछ अलग किया है। हालांकि मामला आउट का ही है लेकिन इसमें कुछ दिलचस्प भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने यह उपलब्धि हासिल की।

<strong>'विराट कोहली के कारण युजवेंद्र चहल का करियर ऊपर गया,' पूर्व भारतीय खिलाड़ी की प्रतिक्रिया</strong>'विराट कोहली के कारण युजवेंद्र चहल का करियर ऊपर गया,' पूर्व भारतीय खिलाड़ी की प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ कारनामा
ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज टीम पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल रही है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजनारायण चन्द्रपॉल को स्टार्क ने आउट कर दिया। तेजनारायण 45 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले स्टार्क ने उनके पिता शिवनारायण चन्द्रपॉल को साल 2012 में आउट किया था। हालांकि दोनों विकेटों के बीच दस साल का अंतर है लेकिन स्टार्क ने यह अजीब कारनामा कर दिया।


कुल तीन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं
स्टार्क के अलावा भी कुछ गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने पिता और पुत्र को पवेलियन की राह दिखाई है। उनसे पहले दो गेंदबाजों ने ऐसा किया था। स्टार्क नम्बर तीन पर आते हैं। इंग्लैंड के इयान बॉथम ने न्यूजीलैंड के लांच और क्रिस केयर्न्स को आउट किया था। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी कुछ इसी तरह का कारनामा करते हुए लांस और केयर्न्स को आउट किया था।
मैच में वेस्टइंडीज की खराब स्थिति
पर्थ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की स्थिति कुछ अच्छी नहीं कही जा सकती है। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 192 रन बना चुकी है। हालांकि हार बचाने के लिए अभी लम्बा सफर तय करना है। अंतिम दिन जीत के लिए मेहमान टीम को 306 रनों की दरकार है। क्रैग ब्रैथवेट 101 और काइल मेयर्स बिना खाता खोले क्रीज पर बने हुए हैं।

English summary
Unique achievement for Mitchell Starc as he dismissed father and son in test cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X