क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साढ़े तीन साल बाद हुई टीम में वापसी तो छलका उमेश यादव का दर्द, कहा- देश के लिए कभी भी...

उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए लंबे समय बाद अपने खेल में वापसी करना मुश्किल होता है। खासतौर पर क्रिकेट में अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों के मुकाबले हमेशा से ही युवा क्रिकेटरों पर ही भरोसा जताया जाता रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर। उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए लंबे समय बाद अपने खेल में वापसी करना मुश्किल होता है। खासतौर पर क्रिकेट में अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों के मुकाबले हमेशा से ही युवा क्रिकेटरों पर ही भरोसा जताया जाता रहा है। भारतीय टीम ने साल 2022 वर्ल्ड कप में भी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगभग साढ़े तीन साल बाद उमेश यादव की टीम में वापसी हुई है।

डूरंड कप जीतने के बावजूद सरेआम बेइज्जत हुए सुनील छेत्री, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्साडूरंड कप जीतने के बावजूद सरेआम बेइज्जत हुए सुनील छेत्री, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

वापसी पर उमेश यादव ने कही यह बात

वापसी पर उमेश यादव ने कही यह बात

पत्रकार विमल कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान उमेश यादव ने टीम में वापसी पर खुशी जताई। उमेश यादव ने कहा कि भारत के लिए सेलेक्ट होता हूं तो बहुत अच्छा लगता है। अगर मुझे खेलना का मौका मिला तो मेरी कोशिश टीम के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस देने की होगी। इस मौके का इंतजार मुझे लंबे समय से था, अब जब मुझे टीम में शामिल किया गया है तो मेरी कोशिश हर मिलने वाले मौके पर खुद को बेहतर साबित करने की होगी।

'देश के लिए चुना जाना अच्छा लगता है'

'देश के लिए चुना जाना अच्छा लगता है'

उमेश यादव ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैं अपनी उम्र के हिसाब से काफी फिट हूं और मैं अच्छी गेंदबाजी भी कर रहा हूं। देश के लिए चुना जाना अच्छा लगता है, जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं बेस्ट देने के लिए तैयार हूं। उमेश ने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह रॉयल लंदन वनडे मैच खेलते समय चोटिल हो गए थे। वहां उन्होंने 7 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट लिए थे।

आईपीएल में भी शानदार रहा था प्रदर्शन

आईपीएल में भी शानदार रहा था प्रदर्शन

केकेआर की तरफ से खेलते हुए साल 2022 के आईपीएल में उमेश यादव ने सिर्फ 12 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने काफी कम रन खर्च किए थे। उमेश यादव नई गेंद के साथ काफी कारगार साबित रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर उमेश यादव को मौका मिलता है तो वह एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस के दम पर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे।

Comments
English summary
Umesh Yadav has proven himself excellent option with new ball know here what he thinks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X