
IND vs SA: भारत ने दिया 134 रनों का लक्ष्य, सूर्याकुमार ने जड़ा शानदार अर्धशतक
India vs South Africa, 30th Match, Super 12 Group 2 Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्य़कुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। पांच विकेट गिरने के बाद सूर्य़कुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने 40 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी निभाई। दिनेश कार्तिक 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्य़कुमार यदव ने टीम के लिए सबसे अधिक 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
IND vs SA: पहले जड़ा छक्का फिर मिली ऐसी गेंद कि मैदान पर ही बैठ गए केएल राहुल, मैदान पर आए फिजियो

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
नीदरलैंड्स के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ने का काम किया। सूर्यकुमार यादव भारतीय पारी को मुश्किल से निकालकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने का काम किया। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगीडी ने चार ओवर में महज 29 रन देकर 4 विकेट झटकने में सफलता हासिल की।

रोहित शर्मा और केएल राहुल रहे फ्लॉप
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला। ये दोनों ही बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल 9 तो वहीं रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल वर्ल्ड कप की तीनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं। केएल राहुल के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक बेहद खराब गुजरा है।

विराट और पंड्या भी नहीं कर सकें कमाल
लगातार दो पारियों में नाबाद रहने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में 12 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा अपना खाता खोलने में भी सफल नहीं रहे। वहीं हार्दिक पंड्या भी महज दो रन बनाकर लुंगी एंगीडी की गेंद पर कगिसो रबाडा को अपना कैच थमा बैठे। भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस बड़े मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

दोनों टीमों में शामिल हैं ये खिलाड़ी
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
साउथ अफ्रीकाः टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, राइली रूस, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और एनरिख नॉर्खिया।