
IND vs SA: टीम इंडिया के फिर से 'संकटमोचक' बने सूर्यकुमार यादव, लेकिन दिनेश कार्तिक ने किया निराश
टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम पहली बार मुश्किल परिस्थितियों में नजर आई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य मिला है, जो अफ्रीकी टीम के बैटिंग ऑर्डर को देखकर बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा। भारतीय टीम जैसे-तैसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है, नहीं तो एक समय टीम का स्कोर 100 के पार जानी भी मुश्किल नजर आ रहा था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव आज फिर से टीम इंडिया के लिए 'संकटमोचक' बनकर उभरे।

टीम इंडिया के 'संकटमोचक' बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने आज 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी। अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। जिस वक्त टीम इंडिया के लगातार विकेट गिर रहे थे। ऐसे वक्त में सूर्या ने कार्तिक के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर की 11वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। सूर्यकुमार यादव अपनी इस पारी की बदौलत साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड अभी तक पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम था।
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कार्तिक
एक तरफ जहां आज मुश्किल समय में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से निराश किया, क्योंकि टी20 विश्व कप में यह पहला मैच था, जब भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और कार्तिक को 9वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। कार्तिक से आज हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद थी। उन्होंने पिच पर थोड़ा समय जरूर बिताया, लेकिन 15 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद वो एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। कार्तिक के इस प्रदर्शन से उनकी टीम में जगह को लेकर विचार किया जा सकता है।