
T20 World Cup 2022: वासन की बात सुनकर अफरीदी को लगी मिर्ची, कहा-' भारतीय खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ा दिया'
IND VS PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होने जा रही है। इस हाई प्रोफाइल मैच पर पूरे विश्न की निगाहें लगी हुई हैं। सरहद के दोनों ओर के लोगों को इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। जहां पाकिस्तान आज के मैच में एशिया कप वाला जादू दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा तो वहीं दूसरी ओर भारत अपनी हार का बदला लेने के लिए आज पाकिस्तान के सामने होगा, तो वहीं चैनलों के पैनल डिस्कसन में भी पुराधाओं के बीच जबरदस्त गहमागहमी देखी जा रही है और आलम तो ये है कि बहस को दौरान दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे हैं।

शाहिद अफरीदी को आया गुस्सा
जी हां हम यहां बात कर रहे हैं मशहूर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और अतुल वासन की। दरअसल एक टीवी डिबेट में अतुल वासन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के बारे में ऐसा कुछ कह दिया, जिससे अफरीदी को मिर्ची लग गई और उसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

'मुझे नहीं लगता कि वो मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं'
दरअसल एक टीवी चैनल पर भारत बनाम पाकिस्तान की बहस के दौरान वासन से मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि वो मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। वो अच्छे प्लेयर हैं जरूर लेकिन अच्छे और मैच विनिंग प्लेयर में अंतर होता है। मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज दोनों बढ़िया खिलाड़ी हैं लेकिन एक -दो मैच में बढ़िया खेल लेने से कोई जिताऊ नहीं बन जाता है। इंडिया के खिलाफ रिजवान ने अब तक कोई बड़ा कारनामा नहीं किया है, उन्होंने केवल एक मैच जिताया जबकि नवाज के बारे में तो मैं ये कह भी नहीं सकता हूं।'

'इंडिया के खिलाफ मोहम्मद रिजवान बड़ा नाम नहीं'
'जबकि इंडिया में रोहित शर्मा, केएल राहुल ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। वो लगातार कंसिस्टेंट रहे हैं और इसी कारण वो मैच जिताऊ खिलाड़ी कहलाते हैं, मैं इस लिस्ट में पांड्या का भी नाम शामिल करना चाहूंगा जिनकी बॉलिंग कई बार मैच के जीतने की वजह बनी है। इसलिए मैं नहीं सोचता कि इंडिया के खिलाफ मोहम्मद रिजवान कोई बड़ा नाम है।'

'खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ा दिया है'
वासन की ये बात सुनते ही पैनल में बैठे अफरीदी के तेवर चढ़ गए। इसके बाद जैसे ही उनसे विराट कोहली की फार्म और खेल को लेकर बात की गई, उन्होंने अपना सारा गुस्सा उड़ेल दिया। उन्होंने कहा कि 'इंडिया में खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ा दिया गया है। अभी जो जनाब हमारे खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय रख रहे थे वो ये भूल गए कि पाक टीम में वो प्लेयर्स हैं जिनकी आईसीसी रैकिंग एक या दो है,अब मैं ऐसे में क्या ही जवाब दूं।'

शाहिद अफरीदी हुए ट्रोल
अफरीदी तो पैनल में बोलकर चलते बने लेकिन इंडियन क्रिकेट प्रेमियों को ये बात एकदम से नागवार गुजरी। उन्होंने शाहिद अफरीदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि भारत से एक मैच पाकिस्तान ने क्या जीत लिया, इनका दिमाग ही चढ़ गया, कोई बात नहीं भारत आज इनकी अक्ल अच्छे से ठिकाने लगाएगा। आपको बता दें कि इस वक्त अफरीदी ही सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।