क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ZIM vs BAN: जीत का जश्न शुरू कर चुकी थी बांग्लादेश, लेकिन अंपायर ने दी No Ball, फिर मैदान पर लौटे खिलाड़ी

Google Oneindia News

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 राउंड में आज ग्रुप बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला बांग्लादेश ने 3 रन से जीत लिया है। मैच भले ही बांग्लादेश ने जीत लिया हो, लेकिन क्रिकेट फैंस का दिल जरूर जिम्बाब्वे ने जीता, क्योंकि जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में इतना करीब गई कि बस जीत का स्वाद चखते-चखते वो रह गई। जिम्बाब्वे ने पिछले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी और आज बांग्लादेश भी काफी हद तक हार की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन जिम्बाब्वे अपनी गलती के कारण भी मैच हार गई। इस मुकाबले को जीतने का जिम्बाब्वे के पास सुनहरा मौका था और ऐसा नहीं है कि मौका सिर्फ एक बार था, बल्कि मैच जीतने का दूसरा मौका भी मिला, लेकिन क्रीज पर कोई बैटिंग करने वाला खिलाड़ी नहीं होने के चलते जिम्बाब्वे मैच हार गया।

Bangladesh vs Zimbabwe

मैच के आखिरी ओवर ने बढ़ाई धड़कनें

मैच के आखिरी ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जो शायद ही कभी क्रिकेट इतिहास में पहले देखने को मिला हो। दरअसल, जिम्बाब्वे की पारी का आखिरी ओवर ऐसा रहा कि इसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। आखिरी ओवर में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जो शायद ही कभी देखने को मिला हो। ओवर की लास्ट गेंदों पर जिम्बाब्वे के दोनों विकेट गिरे और मैच जिम्बाब्वे हार गई थी।

ग्राउंड से बाहर जा चुकी टीमों को वापस बुलाया गया

दोनों टीमें ग्राउंड से बाहर जा चुकी थीं, लेकिन थर्ड अंपायर ने तभी ओवर की आखिरी गेंद को नो बॉल करार दे दिया और यह नो बॉल बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन की एक गलती की वजह से हुई, जो उन्होंने विकेट के आगे से गेंद पकड़कर की थी। दोनों टीमों को वापस बुलाया गया और आखिरी गेंद डलवाई गई। अब लास्ट गेंद पर जिम्बाब्वे को 4 रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी गेंद भी खाली चली गई और जिम्बाब्वे पूरी तरह से मैच हार गई, लेकिन इस रोमांच ने दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया।

आखिरी ओवर की पूरी कहानी

आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को 16 रन चाहिए थे और क्रीज पर सैट बल्लेबाज रियान बर्ल और ब्रैड इवांस मौजूद थे। आखिरी ओवर करने मोसाद्दिक हुसैन आए।

- ओवर की पहली गेंद पर लेग बाई का एक रन आया। अब स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज ब्रैड इवांस बल्लेबाजी के लिए थे।

- ओवर की दूसरी गेंद पर मोसाद्दिक ने इवांस को आउट कर दिया। क्रीज पर नए बल्लेबाज का आना हुआ।

- ओवर की तीसरी गेंद नए खिलाड़ी नागरावा ने खेली और इस गेंद पर लेग बाई का चौका मिला। अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी।

- ओवर की चौथी गेंद पर नागरावा ने एक शानदार छक्का लगा दिया। अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 2 गेंदों में 5 रन की जरूरत थी।

- ओवर की पांचवीं गेंद पर नागरावा आउट हो गए और क्रीज पर नए बल्लेबाज मुजरबानी आए। अब 1 गेंद पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे।

- ओवर की आखिरी गेंद मुजरबानी से मिस हुई और विकेट के पीछे नूरुल ने स्टंप कर दिया। बांग्लादेश ने जीत का जश्न शुरू कर दिया, लेकिन फील्ड अंपायरों ने थर्ड अंपायर को रिव्यू किया। इसके बाद टीवी रिप्ले में देखा गया कि आखिरी गेंद नो बॉल थी। बांग्लादेश के विकेटकीपर ने गेंद को विकेट के आगे से पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों टीमों को वापस बुलाया गया और आखिरी गेंद डलवाई गई। आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन वो भी मिस हो गई और बांग्लादेश मैच जीत गया।

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के विकेटकीपर को 'चालाकी' करना पड़ा भारी, अंपायर ने लगाई 5 रन की पेनाल्टीT20 World Cup 2022: बांग्लादेश के विकेटकीपर को 'चालाकी' करना पड़ा भारी, अंपायर ने लगाई 5 रन की पेनाल्टी

Comments
English summary
T20 world cup 2022: Bangladesh defeat Zimbabwe by 3 runs last over thriller
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X