क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup 2022: 'बॉडी और दिमाग दोनों कड़वाहट से भरा', आखिर गांगुली के लिए क्यों कह रहे लोग ऐसा?

Google Oneindia News

Sourav Ganguly Trolled: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को जिस तरह से रविवार को चार विकेट से पटखनी दी, वो अपने आप में काफी रोमांचक है। भारत के हाथ से पूरी तरह से निकल चुके इस मैच को जीताने का सारा श्रेय टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली को जाता है, जिनकी 82 रनों की नाबाद शानदार पारी ने खेल की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई। इस मैच के बाद विराट कोहली ही हर जगह छाए हुए हैं। आईसीसी खुद कोहली का मुरीद हो गया है और उसने खुद कोहली के लिए ट्वीट किया था कि 'The KING is back 👑'।

दिवाली का जश्न

दिवाली का जश्न

भारतवासियों के लिए ये डबल जश्न कौ मौका था। एक तो दिवाली ऊपर से कोहली के चलते पाकिस्तान की करारी हार इसलिए लोगों ने जमकर कल कोहली को सलाम करते हुए दिवाली पर आतिशबाजी की और उत्सव मनाया।

 विराट कोहली को टैग नहीं किया

विराट कोहली को टैग नहीं किया

लेकिन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली को शायद विराट कोहली की पारी रास नहीं आई और इस वजह से उनके ट्वीट पर लोग भड़क उठे हैं। दरअसल टीम इंडिया की जीत के बाद गांगुली ने ट्वीट करके टीम इंडिया को बधाई तो दी लेकिन उन्होंने विराट कोहली को टैग नहीं किया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

'गांगुली के विचार और बॉडी दोनों को कड़वाहट भरा बता दिया'

'गांगुली के विचार और बॉडी दोनों को कड़वाहट भरा बता दिया'

मालूम हो कि गांगुली ने ट्ववीट किया था कि 'टीम को शानदार जीत और विश्व कप की शानदार शुरुआत के लिए बधाई @bcci'। जिसके बाद तो गांगुली पर विराट कोहली के फैंस भड़क गए और जमकर उन्हें कोसने लग गए। एक यूजर ने लिखा कि 'विराट कोहली का जिक्र नहीं, क्या उत्तर देना बंद कर दिए गए हैं'। तो किसी ने लिखा कि 'आप तो चले गए लेकिन किंग इस बैक'। तो किसी ने लिखा कि 'कर्म सामने आ ही जाते हैं' तो किसी ने को 'गांगुली के विचार और बॉडी दोनों को कड़वाहट भरा बता दिया।'

 फैंस गांगुली की ट्रोल कर रहे हैं

फैंस गांगुली की ट्रोल कर रहे हैं

आपको बता दें कि जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया था, तब कोहली और गांगुली के बीच टकराव की बातें सामने आई थीं, तब गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे लेकिन अब वो इस पोस्ट पर नहीं हैं। सबको लग रहा था कि वो ही फिर से बीसीसीआई चीफ बनेंगे लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिला और अब उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने ये कुर्सी संभाल ली है। इसलिए आज जब विराट कोहली का वक्त वापस आया है तो उनके फैंस गांगुली की ट्रोल करने में लगे हैं।

विराट कोहली ने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली

विराट कोहली ने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। इस जीत में उनका भरपूर साथ दिया टीम इंडिया के हिटर मैन हार्दिक पांड्या ने, जिन्होंने भारत के लिए चालीस रनों की उम्दा पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए तो वहीं कोहली और पांड्या के बीच सौ रनों की पार्टनरशिप हुई।

कोहली ने खेली शानदार पारी

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरे पाकिस्तान ने इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था। उसने आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। पाकिस्तान के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि ओपनर केएल राहुल और कैप्टन रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए थे और उसके बाद सूर्या और अक्षर पटेल भी पवेलियन चलते बने थे। एक वक्त था कि इंडिया ने 31 रनों पर चार विकेट खो दिए थे लेकिन कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ये मैच जीत गया।

T20 World Cup 2022: फ्री हिट पर बोल्ड होने पर गेंद डेड बॉल या बाई विवाद पर साइमन टफेल ने बताया क्या है नियमT20 World Cup 2022: फ्री हिट पर बोल्ड होने पर गेंद डेड बॉल या बाई विवाद पर साइमन टफेल ने बताया क्या है नियम

Comments
English summary
Former BCCI president Sourav Ganguly tweeted on India's win, but was trolled for his Tweet because he had no mentions Virat Kohli name . People are angry on him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X