
T20 WC 2022: IND VS SA: जडेजा ने क्यों कहा- 'पर्थ की हार के लिए धोनी जिम्मेदार ? '
MS Dhoni Factor : टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया जिस तरह से साउथ अफ्रीका के हाथों हारी, उसे देखकर क्रिकेट के फैंस जहां निराश हैं वहीं क्रिकेट के दिग्गजों ने कैप्टन रोहित शर्मा के टीम सेलेक्शन पर उंगली उठा दी है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने टीम इंडिया की हार के बाद कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम इंडिया के इस पूर्व जांबाज क्रिकेटर ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच के बाद टीम इंडिया की बुराई करने के बजाय अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर की जमकर तारीफ की।

मालूम हो कि इस मैच में मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और अपने देश को जीताने में अहम रोल निभाया। जडेजा ने 'क्रिकबज' से बात करते हुए कहा कि 'मिलर ने आज ना तो बहुत जोश दिखाया और ना ही उन्होंने अपना होश खोया, उन्होंने बड़ी ही शांति और धैर्य के साथ अपनी टीम के लिए गेम खेला, वो अपनी गलती नहीं बल्कि विपक्ष की गलती का इंतजार कर रहे थे, सच तो ये है कि हमारे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो लोगों को सिखाया उसका खामियाजा हम पर्थ में आज भुगत रहे हैं, इस हार के पीछे धोनी फैक्टर है।'

उन्होंने आगे कहा कि 'मिलर तो धोनी का सबक अच्छी तरह से सीख गए लेकिन रोहित शर्मा को शायद ये बात समझ नहीं आई, वो अपने रिसोर्स को सही से यूज ही नहीं कर पाए, वो अर्शदीप सिंह से तीनों टॉप ओवर फेंकवा सकते थे लेकिन शायद वो उसे रिजर्व करने के चक्कर में थे और यही वजह हार का कारण बनी। धोनी ने टीम को ये बखूबी सिखाया था कि प्रेशर में लक्ष्य का पीछा कैसे करते हैं?, मिलर उसी बात को समझते हुए खेल रहे थे और इस वजह से उनकी टीम मैच जीत गई।'

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने बैटिंग करने का फैसला किया था लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे नहीं चले और पूरी टीम मात्र 133 रन ही बना पाई। स्कोर कम होने के बाद भी जब टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए उतरी तो उसने पहले दस ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की।
रोहित शर्मा के फैसले से सब हैरान
जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 40 रन के स्कोर पर अपने अहम तीन विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद टीम इंडिया बुरी तरह से पिटती ही चली गई। रोहित शर्मा ने अर्शदीप को जब बाद में बॉल पकड़ाई तब तक मैच इंडिया के हाथों से निकल चुका था और मिलर ने गलती से भी कोई गलती नहीं की, जिसके चलते भारत को अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

आपको बता दें कि अजय जड़ेजा की तरह पूर्व गेंदबाज जहीर खान का भी मानना है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने संसाधनों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए, उनकी प्लानिंग सही ना होने की वजह से ही इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। जहीर ने कहा कि सच तो ये है कि उनकी कप्तानी मेरी समझ के परे है। आपको बता दें कि विश्वकप में यह भारत की पहली हार है। आज भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो कि उसके लिए काफी अहम है।
England की जीत और खिलाड़ियों की इंजरी ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, हो सकती है वर्ल्ड कप से OUT