क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शुभमन गिल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, India A के बने कप्तान, सैमसन को नहीं मिली जगह

सितंबर में न्यूजीलैंड ए के भारत दौरे के लिए इंडिया ए (India A) की टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अगस्त: सितंबर में न्यूजीलैंड ए के भारत दौरे के लिए इंडिया ए (India A) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच 3 चार दिवसीय और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है।

जैसे शाहीन के सामने रोहित-राहुल तो कुछ हैं ही नहीं, भारत के खिलाफ फिर बड़बोले हुए वकार यूनुसजैसे शाहीन के सामने रोहित-राहुल तो कुछ हैं ही नहीं, भारत के खिलाफ फिर बड़बोले हुए वकार यूनुस

सितंबर में खेली जाएगी सीरीज

सितंबर में खेली जाएगी सीरीज

टॉम ब्रूस की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी। दौरे के 3 चार दिवसीय मैच बेंगलुरु और 3 वनडे मैच चेन्नई में खेले जाएंगे।

यहां देखें पूरे दौरे का शेड्यूल-

  • पहला चार दिवसीय मैच: 1 से 4 सितंबर, बेंगलुरु
  • दूसरा चार दिवसीय मैच: 8 से 11 सितंबर, बेंगलुरु
  • तीसरा चार दिवसीय मैच: 15 से 18 सितंबर, बेंगलुरु
  • पहला वनडे मैच: 22 सितंबर, चेन्नई
  • दूसरा वनडे मैच: 25 सितंबर, चेन्नई
  • तीसरा वनडे मैच: 27 सितंबर, चेन्नई
सरफराज खान को भी मिला मौका

सरफराज खान को भी मिला मौका

इंडिया ए की टीम का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन TOI की खबर के मुताबिक, दोनों टीमों के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है जबकि चार दिवसीय मैचों में रणजी ट्रॉफी में बल्ले से आग उगलने वाले सरफराज खान को भी शामिल किया गया है। रणजी 2022 के सीजन में सरफराज ने मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। युवा खिलाड़ी ने 6 मैचों में 122.75 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 982 रन बनाए थे। 9 पारियों में उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले थे।

सरफराज के अलावा मुंबई के ही स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी पहली बार इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है।

सैमसन दोनों टीम से बाहर

सैमसन दोनों टीम से बाहर

शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दोनों में से किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि वनडे सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज सभी खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।

चार दिवसीय टीम में भी गिल के अलावा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। आईपीएल-15 और फिर मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने वाले रजत पाटीदार को भी टीम में मौका मिला है।

कुछ इस प्रकार है टीम

कुछ इस प्रकार है टीम

चार दिवसीय मैचों के लिए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर) , शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरसिंघी।

वनडे मैचों के लिए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मारकंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भारत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, पुलकित नारंग , राहुल चाहर और यश दयाल।

कीवी टीम का भी हुआ ऐलान

कीवी टीम का भी हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड ए टीम: टॉम ब्रूस (कप्तान), रॉबी ओ'डॉनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया, लोगान वैन बीक, जो वॉकर।

Comments
English summary
Shubman Gill named India A skipper for New Zealand A series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X