क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईशान किशन को नहीं मिला मौका तो भड़के पूर्व क्रिकेटर, केएल राहुल को लेकर कह डाली ये बात

टीम इंडिया में जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन की जगह शुबमन गिल को मौका दिया गया उसपर वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की है।

Google Oneindia News

Team India

Ishan Kishan: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनड सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से पिछले वनडे मैच में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी लगाई थी उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दिए जाने पर हर कोई सवाल खड़ा कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था, यही वजह है कि शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह नहीं नहीं मिल पाई। लेकिन बावजूद इसके ईशान आज के मैच में अपनी जगह नहीं बना पाए।

इसे भी पढ़ें- टॉस हारकर भी ओस में बॉलिंग के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित ने कहा- ये है वर्ल्ड कप की तैयारीइसे भी पढ़ें- टॉस हारकर भी ओस में बॉलिंग के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित ने कहा- ये है वर्ल्ड कप की तैयारी

गिल का रोहित ने किया समर्थन

गिल का रोहित ने किया समर्थन

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए। शुभमन गिल को ईशान किशन की जगह प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। प्लेइंग 11 में शुभमन गिल के चयन पर रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले 6 महीने में उन्होंने यह फॉर्मेट खेला है, लिहाजा उन्हें अच्छा और लंबा मौका मिलना चाहिए, हम ईशान किशन के प्रयास कम नहीं कर रहे हैं, उन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था।

क्या कहा रोहित ने

क्या कहा रोहित ने

रोहित ने कहा कि ईशान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यशाली है। लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि हम उन्हें दरकिनार कर रहे हैं। हम और लोगों को भी मौका देंगे, साथ ही देखेंगे कि चीजें हमारे लिए कैसी रहती हैं, अभी आगे कई मैच हैं। लेकिन भारतीय टीम के इस फैसले से पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद खुश नहीं हैं। उन्होंने ईशान किशन को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल खड़ा किया है।

आखिर कैसे ईशान को कर सकते हैं बाहर

आखिर कैसे ईशान को कर सकते हैं बाहर

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके लिखा, भारत की ओर से खेलते हुए पिछले वनडे में जिसने दोहरा शतक लगाया, उसे मौका मिलना चाहिए था। ईशान ने ऐसी सीरीज में दोहरा शतक लगाया जिसमे भारत को सीरीज में 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। गिल के पास अभी बहुत समय है,लेकिन आप उस खिलाड़ी को कतई टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं जिसने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया हो। लेकिन अगर आपको लगता है कि शुभमन गिल को खिलाना चाहिए तो उन्हें नंबर 3 पर मौका दिया जाना चाहिए था और केएल राहुल की बजाए उन्हें विकेट कीपर बनाना चाहिए था।

 केएल राहुल को लेकर खड़ा किया सवाल

केएल राहुल को लेकर खड़ा किया सवाल

वनडे में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि इसकी एक वजह है कि हम सीमित ओवर के फॉर्मेट में अच्छा नहीं कर रहे हैं। लगातार खिलाड़ियों को बाहर रखना, कई बदलाव करना, जो खिलाड़ी अच्छा करे, टीम के लिए एक्स फैक्टर हो, उसे दोयम दर्जे के खिलाड़ी के लिए बाहर रखा जाता है। इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने फाइनल मुकाबले में शतक लगाया और भारत को सीरीज में जीत दर्ज करने में मदद की। लेकिन टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म की वजह से उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल एक-दो इनिंग को छोड़ लगातार फेल हो रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह मिल रही है। खिलाड़ी का प्रदर्शन चयन का शीर्ष तरीका नहीं है, यह दुखद है।

Recommended Video

Chetan Sharma फिर बने Team India के chief selector, देखें पुरी लिस्ट | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
Shubman Gill chosen over Ishan Kishan Venkatesh Prasad lashes out at team management.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X