क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shoaib & Shami: शोएब-शमी विवाद में कूदे वसीम अकरम, बोले- 'यह तो जलती पे तेल डालना है... '

Google Oneindia News

Shoaib & Shami Controversy: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्नकप पर कब्जा कर लिया। इस हार के बाद से पाकिस्तानी फैंस और दिग्गज काफी दुखी और निराश हैं, जिनमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं और उन्होंने अपना दर्द ट्वीट के जरिए बयां किया था। दरअसल उन्होंने अपने एक ट्वीट में टूटे दिल की इमोजी लगाई थी। जिस पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कुछ ऐसा रिएक्शन दे दिया, जिस पर बवाल मच गया।

Recommended Video

T20 World Cup 2022: Wasim Akaram ने Shami के Tweet के बाद दिया रिएक्शन | वनइंडिया हिंदी *Cricket
Shoaib & Shami

दरअसल शमी ने अख्तर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि , 'सॉरी भाई... इसे कर्म कहते हैं.'। बस इस ट्वीट को देखते ही शोएब अख्तर की त्योरियां चढ़ गई और उन्होंने तंज कसते हुए 'क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले का ट्वीट शेयर करके शमी को जवाब दिया कि इसे सेंसिबल ट्वीट कहते हैं।' आपको बता दें कि अख्तर ने जिस ट्वीट को शेयर किया था उसमें भोगले पाकिस्तान बॉलरों की तारीफ कर रहे थे।

Shoaib & Shami

बात यहीं खत्म नहीं हुई, ये बवाल तब और बढ़ गया जब इस विवाद में पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कूद पड़े। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल प्रोग्राम में अफरीदी ने कहा कि 'हार-जीत तो खेल का पार्ट है लेकिन मोहम्द शमी को इस तरह से बातें नहीं करनी चाहिए। आप इस तरह से बात तब करें जब आप टीम का हिस्सा ना हों, संन्यास ले चुके हों लेकिन ताज्जुब तो ये है कि अभी आप अपनी टीम की ओर से मैच खेल रहे हो और दूसरी तरफ इस तरह से ट्वीट कर रहे हो, ये सब बहुत ही अशोभनीय है।'

Shoaib & Shami

जिसके बाद शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी और शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए और लोग इन तीनों को लेकर बहस करने लगे तो वहीं अब इस बवाल में ताजा एंट्री हुई है पाक के पूर्व हैंडसम प्लेयर वसीम अकरम की, जिन्होंने इस बारे में रिएक्ट करते हुए कहा कि 'इसे कहते हैं 'जलती पे तेल डालना।' अकरम ने कहा कि 'हमें तटस्थ रहना चाहिए। भारतीय अपने देश के बारे में बोलते हैं और हम अपने देश के बारे में, इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यहां देश की बात है और हर कोई अपने-अपने देश के लिए देशभक्त ही है लेकिन इस तरह से ट्वीट पर रिएक्शन देना सच में जलती पे तेल डालना है, ट्वीट पर ट्वीट करना ये सब अच्छा नहीं है, प्लीज ऐसा ना करो।'

Shoaib & Shami

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीता और उसके बाद उसने पाकिस्तान को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद बाबर आजम की सेना 20 ओवरों में मात्र 137 रन ही बना पाई। पाक की ओर से केवल शान मसूद ने 38 रनों की पारी खेली, बाकी उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं पाया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और उसके विश्वविजेता बनने का सपना तोड़ दिया।

T20 WC 2022: PAK की हार देखकर बिलख पड़े 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब, रूला देगा ये VideoT20 WC 2022: PAK की हार देखकर बिलख पड़े 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब, रूला देगा ये Video

Comments
English summary
Pakistan vs England, T20 World Cup Final 2022: ENG beat PAK by five wickets.after that Shoaib Akhtar & Mh. Shami controversy going on. Now Wasim Akram said- 'jalti pe tel daalna, tweet pe tweet karna'. read details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X