क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बाप-बाप होता है', वाले कमेंट पर आग बबूला हुए Shoaib Akhtar, बोले- वीरू ऐसा कहता तो..

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ही ले लीजिए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का एक अलग ही रोमांच होता है। दोनों के बीच के मुकाबले को हाई-प्रोफाइल, ब्लॉकबस्टर, हाईवोल्टेज, महामुकाबले जैसे नाम दिए जाते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मैदान के कई किस्से भी यादगार है। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ही ले लीजिए। एक बार एक शो में वीरू ने कहा था भारत-पाक के मैच के दौरान जब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बार-बार उन्हें परेशान कर रहे थे, तब मैंने उसे कहा था 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा।'

धोनी की एक सलाह से पलट गया था पासा.. हरभजन ने सुनाई 2011 WC सेमीफाइनल की अनसुनी कहानीधोनी की एक सलाह से पलट गया था पासा.. हरभजन ने सुनाई 2011 WC सेमीफाइनल की अनसुनी कहानी

क्या वाकई में ऐसा बोले थे वीरू?

क्या वाकई में ऐसा बोले थे वीरू?

हाल ही में एक टीवी शो पर भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले एक भारतीय पत्रकार ने अख्तर के साथ चर्चा की। पत्रकार ने अख्तर के सामने 'बाप-बाप होता है' वाले कमेंट का जिक्र किया, जिस पर पूर्व पाकिस्तानी पेसर आग बबूला हो गए। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। अगर वीरू ऐसा कहते तो बच नहीं पाते।

नहीं बच पाते सहवाग

नहीं बच पाते सहवाग

अख्तर ने कहा, "पहली बात तो ये कि अगर ये चीज उसने मेरे मुंह पर बोली होती तो बचता नहीं। मुझे नहीं पता कि कब कहां और ये किस वक्त कहा। यहां तक कि मैंने खुद उनसे एक बार पूछा था कि ऐसा कोई बयान दिया या नहीं? उसने सीधा मना कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा, ''दूसरी बात ये कि आप प्रोग्राम कीजिए। आप जरूर बात कीजिए। बड़ा खुशी का मौका है, लेकिन काम काबिल-ए-इज्जत हो। मैं सबकी इज्जत करता हूं। बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इंडिया में और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि ऐसी बात ना करूं, जिससे दो मुल्क के बीच में ज्यादा फासले बढ़ें, बल्कि मैं चाहता हूं कि ये कम हो। मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है।''

भड़क गए अख्तर

भड़क गए अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे गुस्से में कहा कि, ''मैं आपको ईमानदारी से बता रहा हूं। उसने ये कहा, उसने ये कहा। आइए क्रिकेट पर वापस आते हैं। बहुत सी अच्छी बात कर सकते हैं। मैं आपसे विनती करता हूं। जिस तरह ये प्रोग्राम होता है वो अच्छा नहीं लगता है, वही चीज बार-बार रिपीट करना।"

ये रहा सहवाग का वीडियो

ये रहा सहवाग का वीडियो

साल 2007 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। तब दोनों टीमों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसी दौरान शाहरुख ने स्टेज पर वीरेंद्र सहवाग को बुलाया और उनसे पाकिस्तान के खिलाफ एक किस्सा सुनाने की मांग की थी। SRK ने पूछा था की आपके जमाने में स्लेजिंग होती थी?

क्या बोले थे वीरेंद्र सहवाग?

क्या बोले थे वीरेंद्र सहवाग?

इस पर वीरू बोले- हम पाक के खिलाफ खेल रहे थे। शोएब अख्तर मुझे गेंदबाजी करके बोर हो चुका था और मैं उस समय 200 के निजी स्कोर के आस-पास खेल रहा था। अख्तर ने मुझे आउट करने के लिए स्लेजिंग करना शुरू किया। उसने मुझे बाउंसर डालने शुरू किए और कहने लगा कि हुक मारके दिखा.. मैंने भी शोएब को पलटकर जवाब दिया और कहा 'तेरा बाप खड़ा (सचिन तेंदुलकर) है नॉन स्ट्राइकर एंड पर' उसको बोल वो मारके दिखाएगा। तेंदुलकर ने अगले ओवर में अख्तर के बाउंसर पर छक्का लगाया। तब मैंने उनसे कहा 'बेटा बेटा होता है और बाप बाप होता है।'

Comments
English summary
Shoaib Akhtar angry on Baap baap hota hain comments of Virender Sehwag
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X