क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना किसी दबाव के आतिशी बल्लेबाजी करते हैं केएल राहुल, वॉटसन ने बताया वर्ल्ड कप में रन बनाने का मंत्र

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी और उपकप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी और उपकप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था। केएल राहुल से भारतीय टीम को खासी उम्मीदें हैं, लेकिन उनकी धीमी गति से होने वाली बल्लेबाजी पर अक्सर सवाल भी उठते रहे हैं। केएल राहुल को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपनी बात रखी है।

VIDEO: नमन ओझा ने आतिशी अंदाज में जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर का गोल्डन रिएक्शन आया सामनेVIDEO: नमन ओझा ने आतिशी अंदाज में जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर का गोल्डन रिएक्शन आया सामने

टी-20 वर्ल्ड कप में राहुल होंगे टीम के अहम खिलाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप में राहुल होंगे टीम के अहम खिलाड़ी

केएल राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। शेन वाटसन के मुताबिक बिना दबाव के केएल राहुल बेहतर बल्लेबाजी करते हैं। वॉटसन ने कहा कि एशिया कप में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में हमने राहुल का एक अलग अंदाज देखा। उन्होंने कहा कि राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

धीमी बल्लेबाजी को लेकर हुई आलोचन

धीमी बल्लेबाजी को लेकर हुई आलोचन

केएल राहुल की धीमी गति से करने वाली बल्लेबाजी की कई दिग्गजों ने आलोचना की है। शेन वॉटसन ने इस मामले में केएल राहुल का साथ दिया है। उन्होंने भरोसा जताया है कि केएल राहुल आने वाले समय में बेहतर रिजल्ट देंगे। उन्होंने पीटीआई से कहा कि केएल राहुल मेरा पसंदीदा बल्लेबाज है और वह ऐसा बल्लेबाज है जिसको खेलते हुए देखना मुझे पसंद है। मेरे हिसाब से केएल राहुल बिना दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करता है।

अधिक जोखिम लिए बिना भी बना सकते हैं तेज गति से रन

अधिक जोखिम लिए बिना भी बना सकते हैं तेज गति से रन

शेन वॉटसन के मुताबिक केएल राहुल के पास ऐसी काबिलियत है कि वह बिना जोखिम लिए भी टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया में वह टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हैं तो विरोधी टीमों के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में राहुल ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। जिसके बाद उनके खेलने के तरीकों पर सवाल खड़े किए गए थे।

वर्ल्ड कप में ऐसी करनी चाहिए बल्लेबाजी

वर्ल्ड कप में ऐसी करनी चाहिए बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए। अगर राहुल इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो वह खुद के साथ-साथ टीम के लिए भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। वॉटसन ने सलाह देते हुए कहा कि राहुल को मैंने देखा है जब वह बिना किसी प्रेशर के बल्लेबाजी करते हैं तो हमेशा उनके बल्ले से रन आए हैं।

Comments
English summary
Shane Watson on KL Rahul approach in T20 cricket check here details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X