क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sachin Tendulkar Row: 'वो मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे...', सचिन को गलत आउट करने पर सालों बाद बोले अकरम

वसीम अकरम ने लिखा है कि 'गावस्कर ने उनसे कहा था कि मुझे लगता है कि आपको सचिन को वापस बुलाना चाहिए, इंडिया में लोग आपसे प्यार करेंगे।'

Google Oneindia News
Sachin Tendulkar Row:

Wasim Akram On Sachin Tendulkar Run Out: इंडिया-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम तो मैदान में एक-दूसरे के बीच मैच खेलती है लेकिन एक मुकाबला दोनों देशों के दर्शकों के बीच भी चलता है। इतिहास गवाह है कि इंडो-पाक मैच के दौरान कई बार भावनाओं का सैलाब चरम पर पहुंच गया और कई बार उस सैलाब को रोकने के लिए कुछ सख्त कदम भी उठाने पड़ गए। ऐसा ही एक मैच था जो कि साल 1999 में भारत में क्रिकेट का मक्का कहे जाने ईडन-गार्डन में खेला गया था, जहां दर्शकों की भावनाओं का उबाल इस कदर बढ़ गया था कि उसे थामने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था।

भावनाओं का सैलाब चरम पर

भावनाओं का सैलाब चरम पर

दरअसल ये बात है एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के टेस्ट मुकाबले की, ये मैच खेला जा रहा था इंडिया और पाकिस्तान के बीच, पहली पारी में सचिन इस मैच में जीरो पर आउट हुए थे लेकिन दर्शकों को पूरी उम्मीद थी कि सचिन का बल्ला दूसरी पारी में आग उगलेगा लेकिन दूसरी पारी में सचिन को विवादित रूप से रन आउट दिया गया था, जिसके बाद दर्शकों ने मैदान में तांडव मचा दिया था। पब्लिक इतनी उग्र हो गई थी कि उसने मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर गाली दी थी और बोतलें फेंकी थीं।

 सचिन को दिया गलत रन आउट, भड़के दर्शक

सचिन को दिया गलत रन आउट, भड़के दर्शक

दरअसल उस मैच में जब सचिन रन लेकर दौड़े थे तो पाकिस्तानी प्लेयर शोएब अख्तर जानबूझकर उनके बीच में आ गए और सचिन उनसे टकरा गए और इसी बीच नदीम खान ने उन्हें आउट कर दिया। वो ओवर पाकिस्तान के तत्कालीन कैप्टन वसीम अकरम फेंक रहे थे। सचिन के इस तरह से आउट होने पर बवाल मच गया था। काफी देर तक मैच बाधित रहा था। इस मैच की बहुत सारी आलोचना हुई थी और विदेशी मीडिया ने भी इस बात के लिए पाकिस्तान को गलत ठहराया था।

बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमॉयर'

बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमॉयर'

सालों बाद अब इस प्रकरण का जिक्र वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमॉयर' में किया है, जिसमें उन्होंने इसके आगे की वो बातें बताई हैं, जो कि किसी को नहीं पता थी। अकरम ने लिखा है कि 'बाहर कोलकाता के दर्शक सचिन को वापस बुलाने के लिए हल्ला मचा रहे थे। ऐसे में दर्शकों के बवाल के बाद मैच रेफरी और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनसे बात की थी।'

'इंडिया में लोग आपसे प्यार करेंगे'

'इंडिया में लोग आपसे प्यार करेंगे'

वसीम अकरम ने लिखा है कि 'गावस्कर ने उनसे कहा था कि मैदान पर जो कुछ भी हुआ वो हम सभी ने देखा है। मुझे लगता है कि आपको सचिन को वापस बुलाना चाहिए, इंडिया में लोग आपसे प्यार करेंगे।'

'वो मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे'

'वो मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे'

अकरम आगे लिखते हैं कि 'सनी कोलकाता की जनता को मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर जानते थे इसलिए उन्होंने ऐसी बात मुझसे कही लेकिन मेरी चिंता का कारण मेरे अपने वतन के दर्शक थे।'

'लेकिन वो मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे'

इसलिए मैंने गावस्कर से कहा-'सनी भाई ये दर्शक तो इंडिया में प्यार करेंगे लेकिन वो मुझसे पाकिस्तान (पाक के दर्शक) में नफरत करेंगे, ये फैसला मेरा तो है ही नहीं, सचिन को अंपायर ने आउट दिया है, मुझे पता है कि ये हादसा है और क्रिकेट तो बहुत सारे हादसों से भरा हुआ है क्या कर सकते हैं? इसमें सुधार कोई भी कैप्टन नहीं कर सकता है।'

Mh. Kaif Love Story: पत्रकार पूजा ने पहली नजर में कैफ को किया था क्लीन 'बोल्ड', प्यार में मजहब नहीं बना दीवारMh. Kaif Love Story: पत्रकार पूजा ने पहली नजर में कैफ को किया था क्लीन 'बोल्ड', प्यार में मजहब नहीं बना दीवार

Comments
English summary
After Long Time, Former Pakistan captain Wasim Akram is tallking about Sachin Tendulkar Run Out Row. Suuny bahi, wo mujhse pakistan mai nafrat karege' he told in his Biography 'Sultan A Memoir'. here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X