क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेन वार्न के बर्थडे पर सुहानी यादों में खो गए सचिन तेंदुलकर, 'दोस्त जल्दी चला गया'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 सितंबर: सचिन तेंदुलकर और सहवाग के बीच बहुत जबरदस्त कंपटीशन भी था और रिटायरमेंट के बाद दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी थे। सचिन हमेशा लेग स्पिन के जादूगर के ऊपर हावी रहे और उस समय भारतीय क्रिकेट टीम स्पिनरों को बहुत बढ़िया तरीके से खेला करती थी जिसके चलते हैं वार्न का जादू उस भारतीय टीम पर बहुत ज्यादा नहीं चल सका।

अपने कैरियर के कुछ ऐसे थोड़े से उतार-चढ़ाव को छोड़ दें तो महान वार्न क्रिकेट की दुनिया के महानतम लेग स्पिनर में से एक हैं।

 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह गए

4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह गए

शेन इसी साल 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह गए। टेस्ट मैचों में 708 विकेट और वनडे मैचों में 293 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को सचिन तेंदुलकर ने उनके जन्मदिन पर याद किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने आपस में क्रिकेट को बहुत शानदार मैच भी दिए हैं। ऐसे ही 1998 की सीरीज याद आती है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट मैचों और वनडे इंटरनेशनल के लिए भारत का दौरा किया था। तब सचिन तेंदुलकर अपनी परफॉर्मेंस के टॉप पर थे और वार्न के साथ उनका मुकाबला आज क्रिकेट के गलियारों में रोमांचक किस्सों की तरह अमर है।

एक खुशदिल और जोशीले इंसान

एक खुशदिल और जोशीले इंसान

उस सीरीज के बाद साल बीतते गए और दोनों खिलाड़ियों में अच्छी दोस्ती बनती गई। सचिन ने टेस्ट और ओडीआई क्रिकेट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर कैरियर को समाप्त किया। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने 200 टेस्ट मैच खेले और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। दूसरी ओर, वार्न ने 708 विकेट चटकाए और उनसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के पास है। वार्न के निधन के बाद उनकी दोस्ती-यारी के कई किस्से उजागर हुए। पता चला कि वह यारों के यार थे- एक खुशदिल और जोशीले इंसान।

जिंदगी भर संजोकर कर रखूंगा मेरे दोस्त हमारी यादें

जिंदगी भर संजोकर कर रखूंगा मेरे दोस्त हमारी यादें

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कहा है- आपके बर्थडे पर आपको याद कर रहा हूं वार्नी (वार्न का प्यार से नाम)। आप ज्यादा ही जल्दी चले गए। आपके साथ बहुत सारी यादें बनी हुई है और मैं उनको जिंदगी भर संजोकर कर रखूंगा मेरे दोस्त।

सचिन तेंदुलकर फिलहाल लीजेंड लीग क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे ग्रीन पार्क कानपुर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सचिन ने 15 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मखाया नतिनी ने उनको आउट कर दिया।

'ऑल स्टार एग्जीबिशन' मैच में साथ खेले थे दोनों

'ऑल स्टार एग्जीबिशन' मैच में साथ खेले थे दोनों

सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग बराबरी पर हैं जिन्होंने 71 सेंचुरी ठोकी हैं। वार्न 15 साल पहले रिटायर हुए थे और वे भी जेम्स एंडरसन द्वारा पीछे छोड़े जा सकते हैं। एंडरसन तेजी से अपने 700 टेस्ट विकेटों की ओर बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि वह वार्न का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। सचिन और वार्न एक बार नवंबर 2015 में एक साथ खेले थे और वह 'ऑल स्टार एग्जीबिशन' मैच था।

उनकी मौत दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए थाईलैंड में हुई थी। बताया जाता है कि उनको हार्ट अटैक आया था। हालांकि यह चीज कंफर्म नहीं हो पाई । जब उनका निधन हुआ तो वे अपने विला में ठहरे हुए थे।

रवि शास्त्री ने 1985 में देश के लिए किया था बड़ा काम, 'T20 WC में इस बार ये खिलाड़ी भी वही करेगा'रवि शास्त्री ने 1985 में देश के लिए किया था बड़ा काम, 'T20 WC में इस बार ये खिलाड़ी भी वही करेगा'

Comments
English summary
Sachin Tendulkar miss Shane Warne on his birthday, check what does he tweet about it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X