क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड के छोरे पंत बने भारत के T20 कप्तानों की लिस्ट के 8वें कैप्टन, गर्लफ्रेंड ईशा ने खुद को बताया Blessed

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जून। कहते हैं क्रिकेट अगर-मगर का खेल नहीं है, यहां एक बॉल पर गेम पलट जाता है लेकिन आज के बाद से ये बात अब क्रिकेटर्स पर भी लागू होगी, कम से कम ऋषभ पंत के मामले में तो यही बात साबित होती है क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने का अवसर जो प्राप्त हुआ है। पंत पहले इस सीरीज में बतौर उपकप्तान शामिल होने वाले थे लेकिन वो इस सीरीज को बतौर कैप्टन फेस करेंगे।

Recommended Video

IND vs SA: Rishabh Pant दिग्गजों की लिस्ट में शामिल, T20I में 8वे Captain | वनइंडिया हिंदी *Cricket
पांच मैचों की टी20 सीरीज के कैप्टन हैं पंत

पांच मैचों की टी20 सीरीज के कैप्टन हैं पंत

दरअसल बीसीसीआई ने उन्हें ये कमान केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से सौंपी है। मालूम हो कि केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया था लेकिन चोटिल हो जाने के कारण केएल राहुल सीरीज से ही बाहर हो गए हैं और इस वजह से टीम की कमान पंत को मिल गई और इस तरह से भारत के T20 कप्तानों की लिस्ट में अब केएल राहुल की जगह पंत का नाम होगा।

शाहरुख के साथ Vogue के कवर पेज पर दिख चुकी हैं मिताली राज, ग्लैमरस अंदाज से किया था लोगों को क्लीनबोल्डशाहरुख के साथ Vogue के कवर पेज पर दिख चुकी हैं मिताली राज, ग्लैमरस अंदाज से किया था लोगों को क्लीनबोल्ड

ये सात खिलाड़ी भी T20 की कमान संभाल चुके हैं...

ये सात खिलाड़ी भी T20 की कमान संभाल चुके हैं...

मालूम हो कि इस सीरीज पर अब वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या होंगे, जो कि इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं, सीरीज में लोग उनसे बड़े कमाल की उम्मीद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंत से पहले सात खिलाड़ी T20 की कमान संभाल चुके हैं और उनके नाम निम्नलिखित हैं..

भारत के T20 कप्तानों की लिस्ट के 8वें कैप्टन हैं पंत

भारत के T20 कप्तानों की लिस्ट के 8वें कैप्टन हैं पंत

  • विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (1 मैच में कप्तानी)
  • मिस्टर कूल यानी कि महेंद्र सिंह धोनी (72 मैच में कप्तानी)
  • मिस्टर हिटर सुरेश रैना (3 मैच में कप्तानी)
  • क्लासिक प्लेयर अजिंक्य रहाणे (2 मैच में कप्तानी)
  • डैशिंग स्टार विराट कोहली (50 मैच में कप्तानी)
  • रन मशीन रोहित शर्मा (28 मैच में कप्तानी)
  • स्टार क्रिकेटर शिखर धवन (3 मैच में कप्तानी)
  • उत्तरखंड स्टार ऋषभ पंत को मिली पांच मैचों की टी20 सीरीज की कप्तानी
' थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड'

' थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड'

आपको बता दें कि जैसे ही ये खबर सामने आई कि उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत को टी20 सीरीज का कैप्टन बनाया गया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर ऋषभ छा गए,लोग उन्हें बधाई देते थक नहीं रहे हैं तो वहीं उनकी गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी ने एक बहुत ही खूबसूरत स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसमें उन्होंने पंत का नाम तो नहीं लिखा लेकिन खुद को थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड बताया, जिससे लोगों ने पंत की सफलता से जोड़ दिया है और लोग अब ईशा को भी बधाई दे रहे हैं।

English summary
Rishabh Pant became the 8th captain in the list of T20 captains of India, girlfriend Isha told herself Blessed. see details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X