क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली ने ओपनर बनकर बल्ले से मचाई तबाही, रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं को दी ये खास सलाह

भारत के लिए एशिया कप का सफर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ ही खत्म हो गया। एशिया कप 2022 की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 सितंबर। भारत के लिए एशिया कप का सफर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ ही खत्म हो गया। एशिया कप 2022 की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा। एशिया कप के सुपरफोर के पहले दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

विराट कोहली के शतक पर सचिन तेंदुलकर की खामोशी से मची खलबली, फैंस ने कहा- आपसे अच्छे तो...विराट कोहली के शतक पर सचिन तेंदुलकर की खामोशी से मची खलबली, फैंस ने कहा- आपसे अच्छे तो...

विराट कोहली के नाम रहा एशिया कप

विराट कोहली के नाम रहा एशिया कप

भारत की तरफ से एशिया कप 2022 में सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बना दिए थे। कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की बेहतरीन औसत के साथ 276 रन बनाए। कोहली ने पांच पारियों में से दो में अर्धशतक और एक शतक लगाने का कारनामा किया। इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि कोहली दो बार नाबाद पवेलियन लौटे। वर्ल्ड कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत है।

रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर कही यह बात

रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर कही यह बात

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी कमेंट्री के दौरान विराट कोहली को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली की आज की पारी ने चयनकर्ताओं के काम को भी आसान किया होगा। अब चयनकर्ता विराट कोहली को अपने तीसरे ओपनर के तौर पर सकते हैं? शास्त्री ने टीम में कोहली को बतौर तीसरे ओपनर रखने की सलाह दी।

राहुल-रोहित की गैर-मौजूदगी में कोहली को मिले मौका

राहुल-रोहित की गैर-मौजूदगी में कोहली को मिले मौका

केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम के प्रमुख ओपनर हैं, लेकिन तीसरे ओपनर की भूमिका के लिए टीम को एक अलग बल्लेबाज को रखना पड़ता है। रवि शास्त्री ने कहा कि ओपनर खिलाड़ियों के चोट लगने की स्थिति में विराट कोहली टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। ऐसा करने से आपको एक एक्सट्रा बल्लेबाज मिडल ऑर्डर में खिलाने का मौका मिल जाएगा।

English summary
ravi Shastri drops massive third opener statement after virat Kohli ton in asia cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X