
IND vs BAN: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

Mohammad Shami Ruled Out News: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को रविवार के दिन वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली की वापसी हो रही है। लेकिन इस बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। रविवार को होने वाले वनडे मैच से पहले टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं।
Shahid Afridi ने उड़ाया PCB चीफ रमीज राजा का मजाक, रावलपिंडी पिच को लेकर लगाई लताड़

वनडे सीरीज से बाहर हुए शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वह वापसी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वो मैच का हिस्सा बन पाते, उन्हें चोट लग गई। चोटिल होने के कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शमी हाथ में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी।

टेस्ट खेलना भी हो सकता है मुश्किल
मोहम्मद शमी वनडे के बाद टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल थे। लेकिन अगर वह तक रिकवर नहीं होते हैं तो टेस्ट सीरीज से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अभी 11 दिनों का समय है। ऐसे में शमी के पास खुद को फिट करने का बेहतरीन अवसर है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब वह सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। शमी को चोट से ठीक होने में कितना समय लग सकता है इस बात को लेकर अभी कोई ऑफिश्यली जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

शमी के बिना ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन।