
मोहम्मद सिराज ने खोला बड़ा राज, बताया इंग्लैंड को कितना टारगेट देगी टीम इंडिया
एजबेस्टन, 4 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने मुकाबले पर अपनी पकड़ा काफी मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में भारत ने 125/3 का स्कोर बना लिया है और टीम की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है। इस मैच में अभी भी दो दिन का खेल बचा हुआ है और क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल चल रहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कितने रन का टारगेट रखेगी। फैंस की इस बड़ी चिंता को तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) ने कम किया।
ये भी पढ़ें- इंडियंस की जीत में चमके हर्षल पटेल, रोमांचक मुकाबले में नॉर्थम्पटनशर को 10 रन से हराया

क्या टारगेट देगी टीम इंडिया?
दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कई सवालों के जवाब दिए। जब सिराज से पूछा गया कि टीम इंडिया इंग्लैंड को कितना टारगेट देगी तो उन्होंने कहा, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए दूसरी पारी में 350 से अधिक का कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। सिराज के मुताबिक,
''पहली पारी में शुरुआत में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी, लेकिन बाद में यह सपाट हो गई है। इसलिए हमारी योजना लगातार एक एरिया में गेंदबाजी करने की थी। अगर हम चीजों को हल्के में लेते तो हमारे खिलाफ काफी रन बन सकते थे।'' उन्होंने आगे कहा, ''गेंद नीची भी रह रही है। इसलिए दूसरी पारी में यह हमारे लिए बहुत मददगार होगा।''

बेयरस्टो की पारी से नहीं पड़ा फर्क
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की शतकीय पारी खेली। वह 106 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। बेयरस्टो की बैटिंग को लेकर सिराज बोले- ''गेंदबाज के रूप में हमें सिर्फ धैर्य रखना होता है। बेयरस्टो फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड सीरीज से ही आक्रामक खेल दिखा रहे हैं। हम जानते थे कि उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। हमारी रणनीति अपने बेसिक्स पर कायम रहने की थी। हमें अपनी क्षमता पर विश्वास रखना होगा, फिर सामने वाला बल्लेबाज चाहे जो भी करे।''

न्यूजीलैंड सीरीज से मिला सबक
सिराज ने कहा कि, ''जब हमने इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज देखी, तो महसूस किया कि हमारी टीम का हर एक गेंदबाज 140 kmph से अधिक की रफ्तार से गेंद डालता है, जो कीवी गेंदबाजों के पास नहीं थ।'' उन्होंने आगे कहा, ''हमारे पास काबिलियत है और पिछले साल भी हम इन मैदानों पर खेले थे। इसलिए यह हमारे लिए फायदे की स्थिति है क्योंकि हमें उनके कमजोर पक्षों की जानकारी है और यही कारण है कि हमें सफलता मिली।''

पुजारा की हुई तारीफ
दूसरी पारी में भारत के लिए शानदार अर्धशतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की भी सिराज ने जमकर तारीफ की। सिराज ने कहा- ''वह हमारे लिए योद्धा की तरह है। ऑस्ट्रेलिया में पुजारा ने यही करके दिखाया था और इंग्लैंड में भी वो वही काम कर रहे हैं। जब टीम को जरूरत होती है वो खड़े रहते हैं। जब भी टीम मुश्किल हालात में नजर आती है तो वो हमेशा अपना काम करने के लिए तैयार रहते हैं।''