क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या IPL 2022 में खेल पायेंगे दीपक चाहर-ऋतुराज गायकवाड़, सीएसके के सीईओ ने दिया फिटनेस पर जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज होने में अब बस 12 दिनों का ही समय रह गया है, जिसके पहले मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वानखेड़े के मैदान पर होगा। जहां इस ओपनिंग मैच को लेकर फैन्स अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं तो वहीं पर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से खबर आयी है कि टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक सीएसके के ट्रेनिंग कैम्प को ज्वाइन नहीं किया है।

IPL 2022

उल्लेखनीय है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछले महीने खेली गई सीमित ओवर्स की सीरीज के दौरान सीएसके के इन दोनों खिलाड़ियों को चोट का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से दोनों ही प्लेयर अभी तक सीएसके के खेमे से जुड़ नहीं पाये हैं। ऐसे में बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या आईपीएल 2022 के इस सीजन में सीएसके के यह दोनों खिलाड़ी टीम के लिये उपलब्ध हो पायेंगे और अगर हो पायेंगे तो क्यो ओपनिंग मैच का हिस्सा बन सकेंगे।

और पढ़ें: श्रीलंका को रौंद कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने लगाई छलांग, जानें अब किस पायदान पर पहुंची

काशी विश्वनाथन ने दी हेल्थ अपडेट

काशी विश्वनाथन ने दी हेल्थ अपडेट

फैन्स की ओर से पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया है, जिन्होंने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट दी है।

उन्होंने कहा,'हम अभी उनकी मौजूदा फिटनेस स्टेटस के बारे में नहीं जानते हैं और आपको यह नहीं बता सकते कि वो कब तक टीम का हिस्सा बन पायेंगे। जाहिर सी बात है कि बीसीसीआई ने हमें बताया है कि जैसे ही यह खिलाड़ी मैच खेलने के लिये फिट हो जायेंगे वो हमें उसकी जानकारी देंगे। फिलहाल वो एनसीए के साथ फिटनेस पर काम कर रहे हैं और सभी भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल का हिस्सा बनने से पहले एनसीए के रिहैब प्रोग्राम के फिटनेस टेस्ट में अलग-अलग स्तर पर सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।'

चोट से जूझ रहे हैं गायवाड़-चाहर

चोट से जूझ रहे हैं गायवाड़-चाहर

काशी विश्वनाथन ने दोनों की हेल्थ अपडेट पर बात करते हुए जानकारी दी कि टीम मैनेजमेंट को अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट का इंतजार है। सीएसके की टीम फिलहाल सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में ट्रेनिंग कैम्प लगाकर अभ्यास कर रही है। गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में दीपक चाहर के दांये क्वारिसैप्स में चोट आ गई जिसकी वजह से वो सीरीज से बाहर हो गये। चाहर की फिटनेस को लेकर रिपोर्ट आयी थी जिसमें दावा किया गया था कि वो कम से कम 8 हफ्तों के लिये बाहर हो गये हैं, जिसकी वजह से उनका आईपीएल के पहले हाफ से बाहर होना तय माना जा रहा है।

वहीं सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के भी हाथ में चोट लगने की वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया। बीसीसीआई की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है।

सीएसके ने पुराने खिलाड़ियों पर लगाया दांव

सीएसके ने पुराने खिलाड़ियों पर लगाया दांव

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 के लिये हुई खिलाड़ियों की नीलामी में अपने पुराने प्लेयर्स को वापस लाने पर जोर दिया और 13 खिलाड़ियों को फिर से लेकर आयी। इसमें उसने दीपक चाहर को वापस लाने के लिये 14 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जबकि रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ही रिटेन कर लिया था। सीएसके की टीम ने अंबति रायडु, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो की वापसी हुई है जिन्होंने पिछले सीजन टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि सीएसके की टीम के लिये फाफ डुप्लेसिस इस सीजन नहीं जुड़ सके हैं तो वहीं पर डेवोन कॉन्वे को चेन्नई की टीम ने अपने खेमे से शामिल किया है।

Comments
English summary
IPL 2022 Will Deepak Chahar play for Chennai Super kings in Season 15 CSK CEO answers query
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X