क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL में अजब तमाशा, लगातार गेंदों पर अंपायर ने रहाणे को दिया आउट, तीसरी पर OUT होकर भी बच गए

Google Oneindia News

मुंबई, 10 अप्रैल: आईपीएल 2022 सीजन का 19वां मुकाबला पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम रहा है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यहां पर टॉस हारने के बाद रनों की बारिश कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक और ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की छोटी-छोटी तूफानी पारियों के दम पर इस सीजन का सबसे बड़ा पारी का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की।

पहली गेंद से ही अजब-गजब तमाशा

पहली गेंद से ही अजब-गजब तमाशा

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी के साथ थी। यहां पहली गेंद से ही अजब-गजब तमाशा देखने को मिल गया। केकेआर की ओर से अजिंक्य स्ट्राइक पर थे और दिल्ली कैपिटल की ओर से बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहला ओवर डाल रहे थे।

IPL 2022: KKR के खिलाफ अपने तूफानी इतिहास में पृथ्वी शॉ ने जोड़ी एक और आंधीIPL 2022: KKR के खिलाफ अपने तूफानी इतिहास में पृथ्वी शॉ ने जोड़ी एक और आंधी

लगातार दो गेंदों पर रहाणे को दिया आउट-

लगातार दो गेंदों पर रहाणे को दिया आउट-

पहली गेंद अंदर की ओर आती हुई स्विंग साबित हुई और रहाणे के बल्ले के बिल्कुल करीब जाकर विकेटकीपर पंत के दस्ताने में समा गई जिसके बाद पंत ने जबरदस्त अपील की और अंपायर ने एक दो सेंकेड सोच विचार करके रहाणे को आउट करार दे दिया। रहाणे फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे और उन्होंने यह फैसला रिव्यु के लिए भेजा। टीवी में देखने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी बल्कि यह पैड से लगी थी और इसी आवाज को बल्ले से मानकर अंपायर ने गलती से आउट दे दिया था।

तीसरी गेंद पर रहाणे वास्तव में आउट थे, पर...

तीसरी गेंद पर रहाणे वास्तव में आउट थे, पर...

इसके बाद अंपायर ने अपना फैसला पलट दिया। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान अजिंक्य के लिए अगली गेंद लेकर आए और फिर से यह आगे की लेंथ पर पड़कर अंदर की ओर स्विंग हुए और रहाणे के पैड पर लगी। फिर से दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों ने अंपायर की ओर तेजी से अपील की। अंपायर ने इस बार पिछली बार की तुलना में काफी कम समय लगाते हुए उंगली ऊपर उठा दी और रहाणे को आउट दे दिया। इस दौरान रहाणे की खिसायाहट देखने लायक थी और उन्होंने फिर से इस फैसले को पलटने के लिए थर्ड अंपायर का सहारा लिया।

किस्मत के घोड़े पर सवार थी रहाणे की पारी-

किस्मत के घोड़े पर सवार थी रहाणे की पारी-

मजेदार बात यह थी कि इस बार भी अजिंक्य आउट होने से बच गए क्योंकि गेंद ने पहले ही बल्ले का किनारा छू लिया था और अंपायर को लगातार दूसरी बार अपना फैसला पलटना पड़ा। इस दौरान अंपायर के चेहरे पर भी खिसियाहट देखी जा सकती थी।

लेकिन हद तो तब हो गई जब मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरी गेंद फेंकी जो टप्पा पढ़ने के बाद बल्लेबाज के बाहर निकली और रहाणे ने इस पर बल्ला चलाया लेकिन गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में समा गई। हैरानी इस बात की, कि इस बार किसी ने भी कोई अपील नहीं की।

फिर भी रहाणे 14 गेंदों पर 8 ही रन बना सके-

फिर भी रहाणे 14 गेंदों पर 8 ही रन बना सके-

अजीबोगरीब बात यह रही कि यह गेंद इस बार वास्तव में रहाणे का बल्ला छूकर निकली थी और वे विकेटकीपर पंत द्वारा लपक लिए गए थे लेकिन किसी ने भी कोई अपील नहीं की क्योंकि पिछली 2 गेंदों पर इतनी उथल पुथल हो चुकी थी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया और इस प्रकार रहाणे लगातार दो गेंदों पर अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद भी तब बच गए जब वे तीसरी गेंद पर वास्तव में आउट थे।

हालांकि भाग्य का साथ लेकर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे की अजीब पारी का जल्दी ही अंत हो गया जब वे 14 गेंदों पर 8 रन बनाने से पहले गेंद को उड़ाने के फेर में लपके गए। उनका कैच शार्दुल ठाकुर ने लपका। शायद रहाणे अपनी इस पारी को भुलाना चाहेंगे।

Comments
English summary
IPL 2022: Umpire gave Ajinkya Rahane out on consecutive ball, survived even after being out on third
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X