क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या IPL 2022 के बाद CSK के खेमे में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे एमएस धोनी, पूर्व कप्तान ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 59वां मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पर एक लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई, हालांकि इस मैच में कई ऐसे प्रदर्शन आये जिसने न सिर्फ फैन्स को बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास का अपना दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजी में शुरुआत भी अच्छी की लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम को तिलक वर्मा की पारी ने एक आसान जीत दिला दी।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

Recommended Video

IPL 2022: Shoaib Akhtar predict MS Dhoni’s next IPL season plan and possible role | वनइंडिया हिन्दी

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच में 2020 के बाद तीसरी बार पावरप्ले में उतरना पड़ा। जब वो बल्लेबाजी करने आये तो चेन्नई की टीम ने महज 17 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये थे, लेकिन धोनी ने एक छोर को संभाले रखा और नाबाद 36 रनों की पारी के चलते चेन्नई को शर्मनाक स्कोर पर ऑल आउट होने से बचाया।

और पढ़ें: IPL 2022 में ताश के पत्तों की तरह बिखरी CSK, मुंबई ने चाैथी बार कर दिखाया ये कमाल

धोनी ने भी दिया था इस सवाल का जवाब

धोनी ने भी दिया था इस सवाल का जवाब

सीएसके की टीम 97 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी थी लेकिन चेन्नई के तेज गेंदबाजों मुकेश चौधरी (3 विकेट) और सिमरजीत सिंह (एक विकेट) ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत कर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा और 4 विकेट चटका दिये। हालांकि तिलक वर्मा (34) की पारी के दम पर मुंबई ने जीत हासिल की। धोनी ने इस सीजन अपनी टीम के लिये बल्लेबाजी से काफी अहम योगदान दिया है और 11 पारियों में 39.80 की औसत और 132.66 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बना चुके हैं। धोनी के प्रदर्शन को देखने के बाद एक सवाल चर्चा में बना हुआ है कि क्या धोनी अगले सीजन में भी सीएसके के खेमे में खेलते नजर आयेंगे। जब धोनी से यह सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो पीली जर्सी में जरूर नजर आयेंगे भले ही कोच वाली हो या फिर सपोर्ट स्टाफ की हो।

गावस्कर बोले- डेफिनेटली नॉट

गावस्कर बोले- डेफिनेटली नॉट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस सीजन धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अब इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या धोनी अगले साल बतौर खिलाड़ी टीम के लिये खेलते नजर आयेंगे या नहीं।

स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,'आप उनकी बल्लेबाजी का तरीका देखिये, उन्होंने दिखाया है कि वो मैच को लेकर आज भी कितने उत्सुक और जोश से भरे हुए हैं। मैदान पर उन्होंने जो चीज सबसे ज्यादा साबित की है कि जब आपकी उम्र हो जाती है तो आप लड़खड़ाते हैं लेकिन यहां पर उनकी दौड़ देख लीजिये। वह जिस तरह से रन ले रहे थे वो दर्शाता है कि वो अगले ओवर में खेलने को उत्सुक हैं। उन्होंने अपना मौका 2-3 जल्दी विकेट गिरने के साथ देखा था। इसका मतलब साफ है कि वो बिल्कुल भी साथ नहीं छोड़ने वाले हैं।'

अगले साल भी धोनी बौतर खिलाड़ी आयेंगे नजर

अगले साल भी धोनी बौतर खिलाड़ी आयेंगे नजर

गावस्कर ने इस दौरान धोनी के मशहूर डेफिनिटली नॉट कोट का इस्तेमाल किया जो इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 के सीजन के दौरान पूछे गये इसी सवाल पर दिया था। डैनी मॉरिसन ने लीग स्टेज के आखिरी मैच के दौरान धोनी से पूछा था कि क्या उनका यह पीली जर्सी में आखिरी मैच होने वाला है जिसके जवाब में धोनी ने यह जवाब दिया था। वहीं गावस्कर का मानना है कि धोनी जिस तरह से खेल रहे हैं वो अगले सीजन भी चेन्नई के लिये बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे।

Comments
English summary
IPL 2022 Sunil Gavaskar gave his verdict on future of MS Dhoni as Chennai Super Kings player after 15th season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X