IPL 2022 में ताश के पत्तों की तरह बिखरी CSK, मुंबई ने चाैथी बार कर दिखाया ये कमाल
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम को महज 16 ओवर में 97 रन के स्कोर पर समेट दिया। मुंबई के लिये डैनियल सैम्स ने 3 विकेट चटकाये, तो वहीं पर राइली मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट हासिल किये।

बुमराह ने एक बार फिर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 12 रन दिये और एक मेडेन फेंक कर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं आईपीएल में अपना पहला ओवर फेंकने आये रमनदीप सिंह को भी पहले ही ओवर में सफलता मिली और महीष तीक्ष्णा का विकेट लेकर उन्होंने विकेट का खाता खोला।
और पढ़ें: जानें क्यों 15वें सीजन के बाद IPL में नहीं नजर आयेंगे ब्रैंडन मैक्कलम, छोड़ना पड़ेगा KKR का खेमा

पावरप्ले में ही सीएसके ने खो दिये थे 5 विकेट
मुंबई इंडियंस के लिये इस मैच में उसके गेंदबाजों के साथ ही उनकी किस्मत ने भी भरपूर साथ दिया जिसके चलते उसकी टीम पावरप्ले में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हुई। जब सीएसके की टीम बल्लेबाजी करने आयी तो पहले दो ओवर में उसके पास डीआरएस मौजूद नहीं था जिसकी वजह से वो डेवॉन कॉन्वे और रॉबिन उथप्पा अपने विकेट को लेकर तीसरे अंपायर के पास नहीं जा सके। पारी का पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने दो विकेट लेकर चेन्नई को झटके दे दिए। उन्होंने पहले डेविड काॅनवे को ओवर ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले चलता किया तो फिर चाैथी गेंद पर मोईन अली (0) को भी चलता किया।

ऐसा करने वाली पहली टीम बनी मुंबई
पावरप्ले में सीएसके की टीम ने महज 32 रन का स्कोर खड़ा किया और अपने 5 विकेट खो दिये, वहीं दूसरे छोर पर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 97 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। वहीं सीएसके की टीम को पावरप्ले में बैकफुट पर धकेलने के साथ ही मुंबई के गेंदबाजों ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। मुंबई के गेंदबाजों ने चाैथी बार किसी टीम के खिलाफ पावरप्ले में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है और इस फेहरिस्त में अपना नाम सबसे ऊपर कर लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनी चौथी टीम
वहीं इस फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे पायदान पर काबिज है जिसने आईपीएल इतिहास में यह कारनामा दो बार कर के दिखाया है। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो उन्होंने भी यह कारनामा एक-एक बार करके दिखाया है। सीएसके की टीम के लिये एमएस धोनी के अलवा शिवम दुबे (10), अंबति रायडु (10) और ड्वेन ब्रावो (12) ही दहांई के आंकड़े को पार कर सके। सीएसके की पारी की बात करें तो उनके बल्लेबाजों ने सिर्फ 9 चौके और 3 छक्के लगाने का कारनामा किया है। वहीं सीएसके इस सीजन 100 के अंदर ऑल आउट होने वाली चौथी टीम बन गई है।