क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 Qualifier-1 : गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ जीता टाॅस, प्लेइंग XI में किया बदलाव

Google Oneindia News

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने एक बदलाव किया है। टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह अल्जारी जोफेफ को जगह दी है। वहीं राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमों ने अंक तालिका में टाॅप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 14 मैचों में 10 जीते, जबकि राजस्थान 9 जीते साथ दूसरे स्थान पर रहा।

rajasthan

राजस्थान के पास दूसरी बार ट्राॅफी जीतने का सपना पूरा करने का माैका है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में जाएगी। ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम चाहेगी कि अभी जीत दर्ज कर सीधा फाइनल का टिकट कटवाया जाए। राजस्थान ने लीग का 2008 में हुआ पहला सीजन अपने नाम किया था। वहीं गुजरात टीम पहली बार आईपीएल में उतरी थी, जो खुद फाइनल में जाकर इतिहास रचना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- गांगुली बोले- वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मुझे भरोसा है वो जरूर रन बनाकर वापसी करेंगे

टाॅस जीतकर हार्दिक ने कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में यहां कोई मैच नहीं हुआ है और हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। लड़के इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। हम इस मैच को यथासंभव आसान मानते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि क्या नियंत्रित किया जा सकता है। हमारी टीम में एक बदलाव है। लॉकी की जगह अल्जारी जोसेफ आते हैं।''

संजू ने टाॅस हारने पर कहा, ''हमने पहले बल्लेबाजी अच्छी की है, पिच बल्लेबाजी के लिए सही दिख रही है। देखते हैं क्या होता है। अभी मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करना और जो नियंत्रित करना रखना महत्वपूर्ण है। हम पूरे टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और इसे फिर से दोहराना चाहेंगे और मुझे लगता है कि प्रारूप ऐसा है कि आप यहां मैच बनाए रखने की कोशिश करते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।"'

हारने वाली टीम को मिलेगा माैका
बता दें कि अगर इस मैच में कोई टीम हार जाती है तो उसे फिर फाइनल में जाने का माैका मिलेगा। हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता रहने वाली टीम के साथ 27 मई को क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को लखनऊ सुपरजाएंट्स व राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लइंग XI-
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

English summary
ipl 2022 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1 Eden Gardens, Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X