क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LSG को पहले मिली करारी हार, फिर गंभीर की फटकार, ऐसे बोल कहे, खिलाड़ी सुन्न रह गए- VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स को जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने हराया है वह टीम के मेंटर गौतम गंभीर के गले नहीं उतरा है। हम गंभीर को उनके गंभीर और साफ बात कहने वाले स्वभाव के लिए जानते हैं। एक बार फिर वह चीज तब दिखाई दी जब लखनऊ की टीम गुजरात फ्रेंचाइजी के हाथों 62 रनों से हार गई। इस हार में कई दिक्कतें सामने आई। कागजों पर सबसे मजबूत दिखने वाली लखनऊ की टीम नौसिखिया की तरह से धराशाई हो गई।

खिलाड़ियों को तगड़ी फटकार लगाई

खिलाड़ियों को तगड़ी फटकार लगाई

145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वे 82 रनों पर ढेर हो गए और यह बात गंभीर को पसंद नहीं आई है। गौतम गंभीर ने टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को तगड़ी फटकार लगाई है। गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं और हमने उनको डग आउट में बैठे हुए अपनी टीम के हर पैतरों पर बारीक निगाह रखते हुए देखा है। यहां तक की टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर भी गंभीर के पीछे ही कहीं छुपे नजर आते हैं।

कमजोरों की जगह आईपीएल या स्पोर्ट्स में नहीं है- गंभीर

कमजोरों की जगह आईपीएल या स्पोर्ट्स में नहीं है- गंभीर

ताजा हार से गंभीर निराश और सख्त दिखे। उन्होंने सीधा खिलाड़ियों से जाकर बात की और कहा कि हार जीत लगी रहती है। कोई टीम हारेगी कोई जीतेगी। लेकिन समस्या तब आती है जब आप हार मान लो। आज हमने हार मानी, हमने गेम को छोड़ दिया। हम कमजोर थे। कमजोरों की जगह आईपीएल या स्पोर्ट्स में नहीं है।

गंभीर की इस स्पीच को मोटिवेशन के तौर पर भी देखा जा रहा है लेकिन उनके शब्द बिल्कुल स्पष्ट हैं, तीखे हैं और साफतौर पर बता रहे हैं कि वे अपनी टीम से एक इंच भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं रखते।

खिलाड़ी गंभीर मूड में सुनते रहे

खिलाड़ी गंभीर मूड में सुनते रहे

गंभीर आगे कहते हैं कि मैं मानता हूं गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की लेकिन ये तो हम बाकी टीमों से उम्मीद करते हैं। उनके गेंदबाज इंटरनेशनल थे। कंपटीशन हाई क्लास लेवल का था लेकिन इसके लिए ही तो हम तैयार हैं।

इस दौरान गंभीर की सख्त बातें खिलाड़ी गंभीर मूड में सुनते रहे। वे शांत और चुपचाप बैठे दिखाई दिए। गंभीर ने यह भी कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीम है जिसको हराकर ही बाकी टीम आगे बढ़ सकती हैं। यह टीम इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं।

यहां देखें वीडियो-

दरअसल इस खेल में हुआ ये कि गुजरात की टीम मुश्किल पिच पर पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बना गई जिसके जवाब में लखनऊ 82 रनों पर ढेर हो गई। इस टीम ने बिल्कुल भी मेहनत नहीं की। बड़े नाम यूं ही फेल हो गए और यह भी साफ दिख रहा है अगर केएल राहुल नहीं चलते तो दीपक हुड्डा को छोड़कर बाकी लोग बेकार ही नजर आते हैं। डिकॉक का बल्ला सही से परफॉर्म नहीं कर रहा है। जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस एक ऑलराउंडर के तौर पर विफल रहे हैं। क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी में अच्छे हैं लेकिन बैटिंग में ठीक नहीं हैं। केवल आवेश खान ही गेंदबाजी में लगातार उम्मीद जताते हैं। इस दौरान मोहसिन खान ने भी बढ़िया झलक दिखाई है।

गंभीर अपनी टीम से आगे पलटवार की उम्मीद जरूर करेंगे क्योंकि अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति बहुत अच्छी है। उन्होंने 12 मे से 8 मैच जीते हैं और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह टीम गुजरात के साथ लीग स्टेज में टॉप दो में समाप्त होगी।

RCB में डिविलियर्स की वापसी पर कोहली से मुंह से निकली ये बात, फिर बोल पड़े- क्या मैंने राज खोल दिया?RCB में डिविलियर्स की वापसी पर कोहली से मुंह से निकली ये बात, फिर बोल पड़े- क्या मैंने राज खोल दिया?

Comments
English summary
IPL 2022: Gautam Gambhir reprimanded Lucknow Super Giants players in dressing room after crushing defeat against Gujarat Titans- Watch Video here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X